दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे परिवार की वैन को कार ने मारी टक्कर, 2 की मौत, 9 घायल


अलवर. जिले के हरसोरा थाना क्षेत्र के आलमपुर तिराहे के पास शुक्रवार सुबह करीब 8:15 बजे वैन और कार की टक्कर हो गई। दुर्घटना में वैन चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 9 लोग घायल हो गए। वैन सवार मुंडिया खेड़ा गांव में दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। इससे पहले ही यह हादसा हो गया। थानाधिकारी चांद सिंह राठौड़ ने बताया कि सूचना पर वह मौके पर पहुंचे। जिसके बाद तुरंत घायलों को उपचार के लिए ततारपुर सीएससी में भर्ती करवाया।


गलत साइड से आ रही कार ने मारी टक्कर


जानकारी अनुसार, अलवर जिले के टहला के कुंडरोली गांव निवासी 70 वर्षीय रामकरण अपने भाई छोटेलाल मीणा सहित परिवार के सदस्य ममता, इंदिरा, कल्ली देवी, देवी उगंती, मुकेश, मीनाक्षी, तारा सहित वैन में सवार होकर मुंडिया खेड़ा गांव दाह संस्कार में जा रहे थे। इस दौरान गलत साइड में तेज रफ्तार से आ रही कार ने वैन को टक्कर मार दी।


कार चालक फरार


हादसे में वैन चालक रोशन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर घायल रामकरण को उपचार के लिए अलवर भिजवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शेष सभी घायलों का इलाज सीएससी में कराया गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश कर रही है। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया था।


Popular posts
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती 17 साल के लड़के की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इसके संपर्क में आए 5 लोगों के सैंपल लिए
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image