डीलर्स से मीटिंग के बाद परिवहन मंत्री का ऐलान, दुपहिया वाहन की खरीद पर हैलमेट फ्री देना होगा


जयपुर. प्रदेश में सड़क हादसाें में दुपहिया वाहन चालकाें की माैत और घायलाें के बढ़ते आकड़े काे थामने के लिए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बड़ी पहल की है। अब दुपहिया वाहन खरीदने पर वाहन डीलर्स काे खरीदार के लिए एक हैलमेट फ्री देना अनिवार्य हाेगा। यह व्यवस्था 1 अप्रैल से लागू हाेगी। आरटीओ-डीटीओ ऑफिस में भी हैलमेट की रसीद देने के बाद ही दुपहिया वाहन का पंजीयन होगा। बुधवार काे परिवहन मंत्री प्रताप सिंह ने परिवहन मुख्यालय में दुपहिया वाहन डीलर्स के साथ बैठक की। इसके बाद ये ऐलान किया।वाहन डीलर्स ने भी सर्वसम्मति से हैलमेट फ्री देने पर सहमति जताई है। 


सरकार के आदेश का पालन होगा: डीलर्स एसोसिएशन


दुपहिया वाहन डीलर्स एसाेसिएशन के अध्यक्ष काैशल किशाेर अग्रवाल ने कहा कि सरकार के आदेश की पालना की जाएगी। इस पहल से राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में हाेने वाली माैताें में कमी अाएगी। बैठक में प्रमुख शासन सचिव एवं परिवहन आयुक्त राजेश यादव ने भी सुझाव रखे। 


पिछली भाजपा सरकार भी लाई थी योजना, लेकिन लागू नहीं कर पाई
पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने भी दुपहिया वाहन के साथ हैलमेट फ्री देने के आदेश जारी किए थे, लेकिन वाहन निर्माता अाैर डीलर्स के विराेध के कारण यह स्कीम लागू नहीं हाे सकी। बाद में सरकार ने आदेश जारी करने वाले अफसर काे ही बदल दिया था।