दक्ष डिफ्यूजर: रोबॉटिक सिस्टम से लैस
टाईफून : गोलियों के साथ गोले भी
स्वार्म रिमोट वेपन
यह हल्के वाहन पर लगाया गया डिजिटल गन सिस्टम है, जो रिमोट से ऑपरेट होता है। सीपीआईयू (गन प्रॉसेसिंग ऐंड इंटरफेस यूनिट) तकनीक से बने इस हथियार में मल्टीपल सेंसर भी लगा है, जिसकी मदद से टारगेट आसानी से ट्रैक हो जाता है। इसमें 7.62 एमएम की गन लगी होती है, जो रात और दिन दोनों स्थितियों में अपने टारगेट को भेद सकती है। इसे स्कॉटलैंड के थालेस ग्रुप ने बनाया है।
सैमसन एमके-1 : ताबड़तोड़ फायरिंग
इजरायल की जनरल डाइनैमिक्स कंपनी ने इसका निर्माण किया है। रिमोट ऑपरेटेड इस टैंक में डुअल एक्सिस गन लगी है, जो दो तरफ घूमकर ताबड़तोड़ गोलियां चला सकती है। इसमें लगा रिमोट काम्बेल वेपन सिस्टम (आरडब्ल्यूएस) इसे खास बनाता है। इसमें लगे सर्विलांस सिस्टम से इसे दूर बैठकर संचालित किया जा सकता है।
रिप मूग वेपन : हर ओर गोलीबारी
यूके में बना यह हथियार भी रिमोट से चलता है। सेंसर लगे होने से मैदान में इसे वॉच करना आसान हो जाता है। इसमें 12.7 एमएम की मशीनगन होती है। रिमोट से इसे 360 डिग्री पर घुमाकर दुश्मन को निशाना बनाया जा सकता है।
एएसडब्ल्यू : एक साथ 10 निशाने
ऐंटी सब मरीन वॉर फेयर सिस्टम (एएसडब्लू) एक मल्टी स्टेज रॉकेट है। डीआरडीओ के इस रॉकेट लांचर का निर्माण एलऐंडटी ने किया है। रिमोट संचालित इस मल्टी स्टेज रॉकेट से एक साथ दस से अधिक टारगेट को भेदा जा सकता है। यह थल और जलसेना के लिए काफी खास माना जा रहा है।