दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर रुपए और जमीन हड़पने वाली गैंग पकड़ी, 4 गिरफ्तार


जयपुर. ग्रामीण जिले में बलात्कार के झूठे मामले में फंसाकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह गिरोह लोगों से नकदी, जमीन के कागज अपने नाम कराते थे।


पुलिस अधीक्षक (जयपुर ग्रामीण) शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रहलाद शर्मा, राधेश्याम माली, शिवकुमार उर्फ सत्यनारायण तथा रमेश चन्द रैगर हैं।


इनके खिलाफ सामोद निवासी कैलाश माली ने शनिवार को नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि ये चारों आरोपी उसे बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर ब्लेकमेल कर रहे हैं और उससे मोटी रकम व प्लॉट की मांग कर रहे हैं। तब मामले की जांच के लिए सीओ लाखन सिंह मीणा के निर्देशन में थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की।


इस तरह पुलिस ने किया गैंग को गिरफ्तार


एएसपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि पुलिस टीम ने कैलाश माली से कॉल करवाकर पैसे लेने के लिए आरोपियों को मानपुरा माचेडी बुलाया। यहां ब्लैकमेलिंग कर 85 हजार रुपये लिए गए, इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 85 हजार रुपये, मोबाइल और जीप बरामद की। यह गिरोह पहले किसी व्यक्ति की जानकारी इकट्‌ठा कर टारगेट करता है।


इसके बाद गैंग में शामिल महिला सदस्य से उसकी बातचीत और मुलाकात कर फंसाते हैं। इसके बाद मेल-मिलाप की फोटो और वीडियो होने की बात कहते हुए दुष्कर्म का केस दर्ज करवाने की धमकियां देकर ब्लेकमेल करते हैं और नकदी, जमीन के कागजात नाम करने की मांग करते हैं।


Popular posts
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image
नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, पानी से बाहर निकालने से लेकर मोर्चरी में बर्फ लगाकर रखने तक का कार्य पुलिस ने ही किया
Image
भारत-चीन में हुई लेफ्टिनेंट जनरल लेवल बातचीत
Image
राजस्थान में कोरोना की रफ्तार / पहले 78 दिनों में आए 5 हजार केस, अब 20 दिन में ही 10 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image