एएसआई ने पहचानने में कर दी भूल, मंत्री मंगल पांडेय का फूटा गुस्सा, दी सस्पेंड कराने की धमकी


सीवान
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को एक पुलिस अधिकारी पहचान नहीं पाया, तो भड़के मंत्री ने उसे निलंबित कराने तक के लिए कह दिया। घटना का विडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मामला बिहार के सीवान जिले का है। यहां शुक्रवार को एक अस्पताल के शिलान्यास के लिए राज्यपाल फागू चौहान को आना था। उनकी सुरक्षा में सभी पुलिसकर्मी तैनात थे।


इसी दौरान शिलान्यास कार्यक्रम में मंगल पांडेय वहां पहुंचे लेकिन एएसआई गणेश चौहान ने उन्हें पहचानने में भूल कर दी और मंत्री को रोक दिया। इतनी सी बात पर बिहार के मंत्री को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने सबके सामने एएसआई को झाड़ लगा दी। विडियो मे मंगल पांडेय एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय से कहते दिख रहे हैं, 'क्यों ऐसे लोगों को ड्यूटी पर लगा रखा है जो मंत्री को नहीं पहचानता है, प्रभारी मंत्री को रोक रहा है। इसको सस्पेंड करवाइए।' 


सीवान में अस्पताल के अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम में राज्यपाल फागू चौहान की सुरक्षा में पुलिस व्यवस्था तैनात थी। इस दौरान हर किसी की तलाशी ली जा रही थी। वीआईपी पर भी बारीक नजर रखी जा रही थी। बता दें कि मंगल पांडेय बिहार बीजेपी से प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और सीवान जिले के ही रहने वाले हैं। 


Popular posts
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image
भारत-चीन में हुई लेफ्टिनेंट जनरल लेवल बातचीत
Image
राजस्थान में कोरोना की रफ्तार / पहले 78 दिनों में आए 5 हजार केस, अब 20 दिन में ही 10 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
Image
नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, पानी से बाहर निकालने से लेकर मोर्चरी में बर्फ लगाकर रखने तक का कार्य पुलिस ने ही किया
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image