एक्सप्रेस हाइवे पुलिया से 30 फीट नीचे गिरा ट्रेलर, केबिन में फंसे चालक और खलासी को राहगीरों ने निकाला


जयपुर. शहर के व्यस्ततम अजमेर रोड पर रविवार दोपहर को दिल्ली-चंदवाजी एक्सप्रेस हाइवे पर तेज रफ्तार एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे आ गिरा। ओवरलोड इस ट्रेलर में सैंकड़ों की संख्या में चीनी की बोरी लदी थी, जो कि सड़क पर बिखर गए। वहीं, ड्राइवर और खलासी ट्रेलर के केबिन में फंस गए।


दोनों को राहगीरों ने बाहर निकाला। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ऑब्जर्वेशन में रखा गया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर की जेब में नशे की एक पुड़िया मिली है। इससे उसके नशे में होने की आशंका है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश कर रही है।


गनीमत रही कि ट्रेलर के पुलिया से नीचे गिरने पर सड़क पर कोई वाहन या राहगीर नहीं गुजर रहा था। ऐसे में बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रेलर को सड़क के बीच से हटाया गया। इस दौरान यातायात बाधित रहा।


पुलिस ने बताया कि हादसा करीब 3:30 बजे हुआ। तेज रफ्तार ट्रेलर 200 फीट चौराहे पर तेज घुमाव के दौरान अनियंत्रित हो गया और पुलिया से करीब 30 फीट नीचे सड़क पर आ गिरा। इससे वहां अफरातफरी मच गई।


Popular posts
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image
भारत-चीन में हुई लेफ्टिनेंट जनरल लेवल बातचीत
Image
राजस्थान में कोरोना की रफ्तार / पहले 78 दिनों में आए 5 हजार केस, अब 20 दिन में ही 10 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
Image
नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, पानी से बाहर निकालने से लेकर मोर्चरी में बर्फ लगाकर रखने तक का कार्य पुलिस ने ही किया
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image