एसडीएम की बोलेरो और कार की टक्कर में एक महंत की मौत, दो लोग हुए घायल


हनुमानगढ़. जिले के पीलीबंगा लखुवाली रोड पर सरकारी बोलेरो और कार की टक्कर में महंत की मौत हो गई है। वहीं कथावाचक की कार का एक्सिडेंट जिस बोलेरो से हुआ उसमें एसडीएम श्रेता कोचर सवार थी। जो बाल-बाल बच गईं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद कथावाचक को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई। वहीं एसडीएम को भी प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।


जानकारी अनुसार, हादसा हनुमानगढ़ टाउन के पास पीलीबंगा लखुवाली रोड पर हुआ। जहां एसडीएम की बोलेरे पीलीबंगा से रावतसर जा रही थी। वहीं महंत बालभारती (63) की गाड़ी चक धोरेवाला से पीलीबंगा किसी भंडारे में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान दोनों गाड़ियां तेज रफ्तार में लखुवाली रोड पर आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिससे महंत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एसडीएम और बोलेरो चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 


बताया जा रहा है कि बालभारती चक धोरे वाला स्थित अमर भारती कुटिया के महंत थे। जो की झुंझुनू के पास के रहने वाले थे। घटना के बाद मौके पर जाम लग गया। जिसके चलते क्रेन की मदद से दोनों गाड़ियों को रास्ते से साइड में किया गया।