घर पर फंदे से लटका रहा 11 वर्षीय बालक, पुलिस मान रही खुदकुशी, मां ने हत्या का संदेह जताया


जयपुर। शहर के मुहाना इलाके में सोमवार रात को 11 साल के बालक की फंदे पर लटकने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस प्रथमदृष्टया मौत को खुदकुशी से जोड़कर देख रही है। वहीं, बच्चे की मां ने उसकी हत्या कर पंखे के कड़े से लटकाने की आशंका जाहिर की है। इसके बाद पुलिस बारीकी से केस की जांच कर रही है। मुहाना थाना पुलिस के अनुसार मृतक संजय खटीक मूल रुप से भीलवाड़ा का रहने वाला था। वह अपनी मां व बहन के साथ मुहाना में राजीव आवास योजना कीरों की ढाणी का रहने वाला था। उसके पिता भंवर उर्फ भैरू की दो साल पहले मौत हो चुकी है। 


थानाप्रभारी हीरालाल सैनी ने बताया कि सोमवार रात को संजय घर पर अकेला था। रात 9 बजे उसकी नानी खाना लेकर घर आई तो उसे दरवाजा बंद मिला। काफी देर आवाज लगाने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने पड़ौसियों की मदद से खिड़की काटी और फिर दरवाजा खोला। तब अंदर जाकर देखने पर संजय कमरे में फंदे से लटका नजर आया।


तब सूचना मिलने पर हटवाड़ा बाजार में सब्जी की दुकान लगाने गई संजय की मां लाड़ा देवी को भी सूचना दी गई। रात करीब 10 बजे वह घर पहुंची।


बेटे को फंदे पर देखकर मां बदहवास होकर चिल्लाने लगी। इस बीच आसपास मौजूद लोग भी आ गए। सूचना मिलने पर मुहाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहां कमरे में किसी तरह की सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव को फंदे से उतारकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया। पुलिस के मुताबिक कमरे में गैस की टंकी पर आटे की टंकी रखकर फंदा लगाया गया था। लेकिन मां का कहना था कि यह काम संजय नहीं कर सकता। क्योंकि, उसकी ऊंचाई कम थी। ऐसे में वह पंखे तक नहीं पहुंच सकता।