गुजरात में बच्चे का जन्म, जन्म प्रमाण पत्र में लिखा 'पाकिस्तान', परिवार परेशान


अहमदाबाद
नागरिकता संशोधन अधिनियम और नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स पर सियासी तकरार अब भी जारी है और देश के एक बड़े तबके में इसके खिलाफ गुस्सा साफ देखा जा रहा है। कुछ लोग जहां सीएए और एनआरसी को लेकर अपनी राष्ट्रीयता के प्रूफ को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, वहीं अगर किसी के बर्थ सर्टिफिकेट पर अड्रेस में 'पाकिस्तान' लिखा हुआ आ जाए तो क्या होगा?


अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने वटवा क्षेत्र में पैदा हुए एक 18 महीने के बेटे का जन्म प्रमाण पत्र जारी किया है। इस सर्टिफिकेट में बच्चे के घर के लैंडमार्क के तौर पर 'पाकिस्तान रेलवे क्रॉसिंग' लिखा गया है। आपको बता दें कि इस सर्टिफिकेट में जिस क्रॉसिंग का जिक्र किया गया है, उसे अनौपचारिक तौर पर यहां के लोग 'पाकिस्तान क्रॉसिंग' की कहते हैं। यह क्रॉसिंग 2,200 परिवारों वाले मुस्लिम बहुल इलाके में 'छोटा पाकिस्तान' के पास है। इस एरिया को आधिकारिक रूप से 'वसंत गजेंद्रगढ़ नगर ईडब्ल्यूएस हाउसिंग' कहा जाता है, जिसका नाम जनसंघ की गुजरात इकाई के पहले महासचिव के नाम पर रखा गया है।

बर्थ सर्टिफिकेट देख परिजन हैरान
अरबाज़ खान पठान और महकबानु पठान के 18 महीने के बच्चे का जन्म मोहम्मद उज़ेरखान का जन्म 1 अक्टूबर, 2018 को हुआ था। यह परिवार वटवा रेलवे क्रॉसिंग के पास चार मंजिला सोसायटी में रहता है। बच्चे की दादी शलेहा बीबी पठान ने 3 फरवरी को एक नागरिक केंद्र से उसका जन्म प्रमाण पत्र एकत्र किया। जब परिवार ने प्रमाण पत्र को ध्यान से पढ़ा तो उसमें अड्रेस के साथ लैंडमार्क के तौर पर लिखा था- 'नियर पाकिस्तान रेलवे क्रॉसिंग'। यह देखकर वे हैरान रह गए।


हमारे सहयोगी समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए शलेहा ने कहा, 'सीएए के लागू होने और एनआरसी की चर्चाओं के बाद हम अपने रिकॉर्ड्स एकत्रित कर रहे हैं। हमने इसे सिविक सेंटर में ठीक कराने की कोशिश की, लेकिन किसी ने भी हमारी समस्या पर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद हम दानिलिमदा कांग्रेस के पार्षद बदरुद्दीन शेख के कार्यालय में पहुंचे।' ऑफिस ऑफ रजिस्ट्रार ऑफ बर्थस ऐंड डेथ्स के इंचार्ज भाविन जोशी ने बताया कि बच्चे के पैरंट्स को सोमवार ऑफिस बुलाया गया है, डॉक्युमेंट्स को वेरिफाइ करके जरूरी करेक्शन किए जाएंगे।