हाई कोर्ट की सलाह के बाद अरविंद केजरीवाल ने किया दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ आज दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से बात की और स्थिति का जायजा लिया। इससे पहले दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए उन्होंने शहीद रतनलाल के परिजनों को एक करोड़ रुपए के आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी।


केजरीवाल से पहले आज दिन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया था। हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करते समय अजित डोभाल ने मीडिया से भी बात की। उन्होंने कहा, 'लोगों के बीच दुश्मनी नहीं है। वे शांति चाहते हैं। कुछ लोगों की वजह से यहां हिंसा हुई। किसी को डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है। इंशा अल्लाह जल्द शांति होगी।'


सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को हिंसाग्रस्त इलाके का दौरा करना चाहिए। जज ने कहा था कि आपके जाने से लोगों में विश्वास बढ़ेगा।


सुनवाई के दौरान कोर्ट ने 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि हम देश में दूसरा 1984 नहीं होने दे सकते हैं।