हल्दीघाटी पैसेंजर व उदयपुर एक्सप्रेस 29 फरवरी तक निरस्त हुई, ट्रैक पर काम के चलते अब तक 10 ट्रेनें रद्द की गई


चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़-नीमच ट्रैक पर काम के चलते शंभुपुरा से निंबाहेड़ा के बीच बीस दिन के मेगा ब्लॉक में चित्तौड़गढ़ मंदसौर के बीच 6 ट्रेनों का संचालन बंद है। रतलाम-भीलवाड़ा डेमू निंबाहेड़ा तक ही जा रही है। रेलवे ने चित्तौड़गढ़ रतलाम के बीच 4 और ट्रेनों का संचालन 22 से 29 मार्च तक निरस्त कर दिया है। रतलाम, मंदसौर, नीमच के यात्रियों को सुबह से रात तक अब इंदौर-जोधपुर के भरोसे ही रहना होगा। यह ट्रेन निकल गई तो सड़क मार्ग ही एक मात्र विकल्प रहेगा।


मेगा ब्लॉक के कारण यात्रियों को उदयपुर-मंदसौर, कोटा-मंदसौर पैसेंजर तथा मेरठसिटी-मंदसौर लिंक एक्सप्रेस की सुविधा 10 फरवरी से नहीं मिल रही है। इंदौर-जोधपुर-इंदौर व रतलाम-यमुनाब्रिज-रतलाम हल्दीघाटी पैसेंजर तथा शाम काे रतलाम-उदयपुर ही विकल्प था। कार्य अधिक है तथा ट्रेनों के आवागमन से काम प्रभावित हो रहा था। इस कारण रेलवे ने 4 और ट्रेनों का संचालन 22 व 23 फरवरी से 29 फरवरी तक निरस्त कर दिया है। रतलाम, मंदसाैर, नीमच के यात्रियों काे अब चित्ताैड़गढ़ में सुबह जोधपुर ट्रेन के भरोसे ही रहना हाेगा। हल्दीघाटी पैसेंजर व उदयपुर एक्सप्रेस काे निरस्त कर दिया है।


प्रतिदिन जोधपुर व सप्ताह में तीन दिन बांद्रा ट्रेन


यमुनाब्रिज-रतलाम हल्दीघाटी पैसेंजर तथा रतलाम-उदयपुर एक्सप्रेस निरस्त हाेने से रतलाम से चित्ताैड़गढ़ जाने के लिए प्रतिदिन सुबह 6.20 बजे, मंदसौर से 8.10 बजे तथा नीमच से 9.15 बजे इंदाैर-जाेधपुर एक्सप्रेस ट्रेन मिलेगी। इसके बाद रात में इंदाैर-उदयपुर ट्रेन मिलेगी। सप्ताह में तीन दिन बांद्रा-उदयपुर सुपरफास्ट का विकल्प रहेगा। रतलाम के लिए चित्ताैड़-रतलाम के अलावा इंदाैर-जाेधपुर ट्रेन से ही सफर कर सकेंगे।


हल्दीघाटी चित्तौड़गढ़ से मिलेगी


कोटा-मंदसौर, उदयपुर-मंदसाैर, मेरठसिटी-मंदसाैर लिंक एक्सप्रेस, यमुनाब्रिज-रतलाम हल्दीघाटी पैसेंजर ट्रेन चित्ताैड़ से वापस काेटा, उदयपुर, मेरठसिटी के लिए चलाई जा रही है। मंदसौर-नीमच के यात्रियों को हल्दीघाटी पैसेंजर व मेरठसिटी लिंक एक्सप्रेस से कोटा की तरफ जाने के लिए जोधपुर ट्रेन से चित्तौड़ पहुंचकर चार घंटे इंतजार करना पड़ेगा या फिर बस से चित्तौड़गढ़ जाकर इन ट्रेनों में सफर करना पड़ेगा। ये ट्रेनें रहेगी निरस्त : ट्रेन संख्या 19327/28 रतलाम-उदयपुर-रतलाम एक्सप्रेस 23 से 29 फरवरी तक, ट्रेन संख्या 59812 यमुनाब्रिज-रतलाम हल्दीघाटी पैसेंजर 22 से 29 फरवरी तक।


मेगा ब्लॉक समय-सीमा में पूरा करना जरूरी है। इसलिए कुछ ट्रेनों को चित्तौड़गढ़-रतलाम के बीच निरस्त करने का मैसेज मिला है। यात्रियों को स्टेशन पर अनाउंस कर लगातार जानकारी दी जा रही है। जिन यात्रियों ने इन ट्रेनों में रतलाम के लिए रिजर्वेशन करवा रखा है वे टिकट निरस्त करवाकर रिफंड ले सकते हैं। नरेंद्र कुमार जोशी, सीएमआई, चित्तौड़गढ़


Popular posts
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती 17 साल के लड़के की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इसके संपर्क में आए 5 लोगों के सैंपल लिए
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image