जयपुर. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दो तस्करों को 1 किलोग्राम 450 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। एसओजी ने यह कार्रवाई शनिवार को आमेर इलाके में हाइवे पर बनी कुण्डा पुलिस चैक पोस्ट से पहले की। जिन्होंने तस्करों की जैकेट के अन्दर छिपा रखी एक प्लास्टिक की थैली में रखी चरस बरामद की। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि ये हिमाचल प्रदेश से 80 हजार से 1 लाख रुपए प्रति किलो में खरीदते थे और जयपुर में दस गुना दामों में होटल, कैफे और डिस्को बार में सप्लाई करते थे। गिरफ्तार दोनों युवक लॉ व इंजीनियरिंग छात्र है।
ये है दोनों आरोपी, एक के पिता इंडियन ऑयल कंपनी में करते है जॉब
रविवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी अनिल पालीवाल ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर अंकुश सिंह उर्फ अक्की चौहान (24) श्योपुर रोड, गुलाब विहार प्रतापनगर, जयपुर में किराये से रहता है। वह मूल रुप से भरतपुर का रहने वाला है और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। जबकि, दूसरा आरोपी उपेन्द्र ठागरिया उर्फ शेरू (22) सेक्टर 6, हल्दी घाटी मार्ग थाना प्रतापनगर जयपुर में रहता है। वह मालपुरा, जयपुर ग्रामीण जिले का मूल रुप से रहने वाला है और लॉ की पढ़ाई कर रहा है। इनमें एक युवक के पिता इंडियन ऑयल कंपनी में जॉब करते है।
पढ़ाई के दौरान लगी थी नशे की लत, फिर खुद ही रुपयों के लालच में तस्करी शुरु की
एडीजी पालीवाल के मुताबिक एसओजी को जरिये मुखबीर सूचना मिली थी कि हिमाचल प्रदेश से लाकर जयपुर शहर व उसके आसपास के क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। तब एसओजी टीम ने कुण्डा चैक पोस्ट आमेर से पहले दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नाकाबंदी करवाई।
जहां दोनों युवकों को बस में पकड़ लिया। पूछताछ में बताया कि करीब पांच साल पहले पढ़ाई के दौरान नशे की लत लग गई। वे पहले खुद के लिए नशा खरीदने लगे। इसके बाद पैसा कमाने के लालच में गिरोह के संपर्क में आकर खुद भी हिमाचल से चरस लाकर बेचना शुरु कर दिया। वे करीब डेढ़ साल से चरस तस्करी कर रहे थे। उनसे पूछताछ जारी है।