जीत पर पीएम मोदी की बधाई पर बोले केजरीवाल- शुक्रिया, दिल्ली के लिए केंद्र के सहयोग की है उम्मीद


नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 2015 जैसे प्रदर्शन को दोहराते हुए जबरदस्त जीत हासिल करने वाले अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है। जवाब में केजरीवाल ने भी उन्हें शुक्रिया कहते हुए दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने के लिए उनसे सहयोग की उम्मीद जताई।


पीएम मोदी ने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को दिल्ली के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए AAP और अरविंद केजरीवाल को बधाइयां। उन्हें दिल्ली के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए शुभकामनाएं।'


जवाब में अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को शुक्रिया कहा। उन्होंने ट्वीट किया, 'बहुत-बहुत धन्यवाद सर। हमारे कैपिटल सिटी को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने के लिए मैं केंद्र के साथ मिलकर काम करने की उम्मीद करता हूं।'


बता दें कि 70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है। पिछली बार की तरह बीजेपी इस बार भी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंचती दिख रही। सबसे बुरी स्थिति कांग्रेस की रही जो इस बार भी खाता नहीं खोल पाई और पिछली बार के मुकाबले उसका वोटशेयर भी 


Popular posts
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती 17 साल के लड़के की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इसके संपर्क में आए 5 लोगों के सैंपल लिए
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image
भारत-चीन में हुई लेफ्टिनेंट जनरल लेवल बातचीत
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image