ज्वैलरी शोरूम में डकैती व ज्वैलर की हत्या कर फरार हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार


झुंझुनू. जिले में छह माह पहले एक ज्वैलरी शोरूम में डकैती कर लाखों रुपए के आभूषण लूटने और ज्वैलर को गोली मारकर हत्या के बाद फरार हुए ईनामी बदमाश को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। झुंझुनू एसपी जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी योगेश जाट (36) गांव चारणवासी थाना सदर झुंझुनूं का रहने वाला है। वह सदर थाना, झुंझुनू का हिस्ट्रीशीटर भी है।


योगेश के खिलाफ विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास, चोरी, अपहरण, राजकार्य में बाधा डालने, धोखाधड़ी, मारपीट, पैरोल से फरारी के 12 प्रकरण दर्ज है। वर्ष 2016 में जिला कारागृह झुंझुनूं में जेल प्रहरी पर फायरिंग करने के प्रकरण मे जिला एवं सेशन न्यायालय झुंझुनूं से 4 वर्ष के कारावास की सजा हो चुकी है। डकैती व हत्या की वारदात के बाद योगेश चारणवासी की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।


इस तरह गुजरात में मजदूरी करते पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर


एसपी जगदीश शर्मा के मुताबिक 10 फरवरी 2020 को योगेश की लोकेशन के वापी, गुजरात में होने की सूचना मिली। तब कोतवाली थानाधिकारी गोपाल सिंह ढाका के नेतृत्व में पुलिस टीम गुजरात भेजी गई। वहां योगेश के पिछले तीन-चार महिने से वापी में औधोगिक क्षेत्र में पिकअप गाड़ी चलाने एवं पल्लेदारी का कार्य करने की जानकारी मिली। लेकिन पुलिस के पहुंचने की भनक लगने पर योगेश भागकर बीकानेर आ गया। जहां निगरानी में तैनात पुलिस ने शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।


यह था मामला
कोतवाली थाना इलाके में न्यू प्रकाश ज्वैलर्स के शोरूम में 15 सितम्बर,2019 को एक बोलेरो गाड़ी व मोटरसाईकिल पर आये 5-6 बदमाशों ने शोरूम से ज्वैलरी लूटी और शोरूम मालिक बाईसराम उर्फ जतिन को भागते वक्त गोली मारकर भाग निकले। तब जतिन ने 9 अक्टूबर,2019 को एस.एम.एस अस्पताल, जयपुर में दम तोड़ दिया था। इसके पहले पुलिस ज्वैलर को गोली मारने वाले दीपक जाट (35) निवासी निजामपुर थाना बरौला हाल जिन्द हरियाणा, जेवर लूटने वाले विनोद जाट निवासी सोनीपत और ड्राइवर आरोपी अंकित उर्फ मिठु, सहयोगी प्रताप व प्रमोद उर्फ धोलिया को गिरफ्तार कर चुकी है। बस, गैंग का सरगना योगेश जाट फरार था।