करौली / महिला से सामूहिक दुष्‍कर्म केस में ईनामी आरोपी गिरफ्तार, सात महीने से था फरार


करौली. जिले में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के सात महीने पुराने मुकदमे में वांटेड ईनामी आरोपी को नादौती थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुकदमे में फरार इस आरोपी पर एसपी करौली ने 1 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था। गिरफ्तार आरोपी रविन्‍द्र उर्फ रवि बैरवा (35) निवासी कैमला थाना नादौती है। उसे शनिवार को श्रीमहावीरजी रेल्‍वे स्‍टेशन से पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई वृत्ताधिकारी टोडाभीम के निर्देशन में नादौती थानाधिकारी रामखिलाड़ी मीना, हेड कांस्टेबल हेतराम, कांस्टेबल शहरदीन व राजेन्‍द्र सिंह की टीम गठित की।
 


यह है पूरा मामला


जानकारी के अनुसार पीड़िता ने शिवजी बैरवा एवं रवि बैरवा निवासी कैमला के विरुद्ध 25 जुलाई, 2019 को नादौती थाने में एक मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि दोनों आरोपी उसी के गांव के रहने वाले है। वे उसे ईलाज के बहाने बुलाकर रात को बारी-बारी से सामूहिक दुष्‍कर्म किया। वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। तब केस की तफ्तीश सीओ टोडाभीम झाबरमल को सौंपी गई। इस मामले में एक आरोपी शिवजी उर्फ शिवकुमार बैरवा (32) को 26 दिसम्बर, 19 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जबकि रविंद्र की तलाश जारी थी। 


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image