जयपुर. क्लीन फिट और स्मार्ट सिटी का संदेश देने के लिए कड़ाके की ठंड में रविवार अलसुबह 4 बजे जोश..उत्साह से लबरेज लाखों धावक एक साथ दौड़े। मौका था एयू बैंक जयपुर मैराथन सीजन 11 पॉवर्ड बॉय दैनिक भास्कर का। संस्कृति युवा संस्था द्वारा इंटरनेशनल एसोशियशन ऑफ एथेलेटिक फैडरेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से आयोजित इस मैराथन में दौड़े में लगभग 32 देशों के एक लाख धावकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
रविवार सुबह 4 बजे से 8 बजे तक तीन चरणों में आयोजित फुल मैराथन, हॉफ मैराथन, ड्रीम मैराथन में दौड़े। इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र व फिल्म निर्माता निर्देशक मधुर भंडारकर सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने झंडा दिखाकर मैराथन को रवाना किया। इस बीच देशभक्ति और बॉलीवुड सॉग्स की बीट पर धावक नाचते गाते और झुमते नजर आए। जबर्दस्त ठंड में उनका उत्साह साफ देखा जा सकता था।
इस मैराथन में स्कूली स्टूडेंट्स से लेकर युवाओं, युवतियों, महिलाओं और बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अलावा राजस्थान पुलिस, प्रशासनिक सेवा के अफसरों के अलावा आर्मी व अन्य सेवाओं के अफसरों और कार्मिकों ने भी हिस्सा लिया। इनकी हौंसला अफजाई और जोश जगाने के लिए इंडियन आर्मी, राजस्थान पुलिस और जेल के बैंकवादकों ने आकर्षक धुनें बजाकर समां बांध दिया। मैराथन में दिव्यांग धावकों ने भी हिस्सा लिया।
मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि हमारा मकसद लोगों को सेहत के प्रति अवेयर करने के साथ क्लीन फिट और स्मार्ट सिटी का संदेश देना है। इस वर्चुअल रनिंग चैलेंज में कोई भी पार्टिसिपेट कर सकता था। मिश्रा ने बताया कि मैराथन में 32 देशों के धावकों सहित राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी ने भी हिस्सा लिया। जयपुर मैराथन का रुट दुनिया के 10 सबसे तेज रुटों में से एक है। करीब एक लाख लोगों ने मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था।
मिश्रा ने बताया कि मैराथन से पहले कई तरह की एक्टिविटीज हुई। शुक्रवार को डिग्गी पैलेस में जयपुराइट्स के लिए दो दिवसीय हेल्थ एंड लाइफ स्टाइल एक्सपो का आयोजन किया गया। इसके अलावा जयपुर रनर्स अवार्ड, पेपर्स मीट, एम्बेसेडर मीट और मिस राजस्थान 2010 जैसे सेग्मेंट्स भी इस एक्सपो में आयोजित हुए।
इस रुट पर हुई फुल और हॉफ मैराथन
जयपुर मैराथन में फुल मैराथन 42 कि.मी. सुबह 04.00 बजे रामनिवास बाग के पिछले गेट पर जेएलएन मार्ग से शुरु हुई। इसके अलावा जयपुर इंटरनेशनल हॉफ मैराथन 21.097 कि.मी. सुबह 7 बजे तक, जयपुर ड्रीम रन 6 कि.मी. सुबह 7:30 बजे से हुई। सवेरे 4 बजे फ्लैग ऑफ के साथ ही मैराथन रामनिवास बाग के दक्षिणी गेट से रवाना होकर जे.एल.एन मार्ग- त्रिमूति सर्किल- जे.डी.ए सर्किल- गांधी सर्किल- बजाज नगर तिराहा- ओ.टी.एस. चौराहा- मालवीय नगर पुलिया से बांये मुडकर- अपेक्स सर्किल से यू टर्न- मालवीय नगर पुलिया- वर्ल्ड ट्रेड पार्क- जवाहर सर्किल यू टर्न कर वापस- बजाज नगर तिराहा से बांये मुड़ते हुए बजाज नगर पुलिस थाना से यू टर्न वापस बजाज नगर तिराहा जे.एल.एन मार्ग- गांधी सर्किल- जे.डी.ए सिर्किल- त्रिमूर्ति सर्किल- अल्बर्ट हॉल पहुंची।