जोधपुर. शहर में बुधवार देर शाम कोरोनावायरस के दो संदिग्ध सामने आए हैं। हाल ही में चीन जाकर आए दोनों व्यक्ति किसी को सूचित किए बगैर शहर में घूम रहे थे। अब दोनों को मथुरादास माथुर अस्पताल (एमडीएम) के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। प्रशासन ने इस वार्ड के चारों तरफ पुलिस का कड़ा सुरक्षा घेरा भी बना दिया है ताकि कोई अन्य व्यक्ति इनके पास नहीं पहुंच पाए।
हालांकि, दोनों युवकों के परिजनों का कहना है कि पुणे स्थित चीन की कंपनी में कार्यग्रहण करने से पूर्व दोनों अपना मेडिकल कराने अस्पताल गए थे। दोनों के चीन जाकर आने का पता चलते ही अस्पताल प्रशासन ने एहतियात के तौर पर दोनों को भर्ती कर दिया। वहीं मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इस बारे में पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है। उनका कहना है कि जांच रिपोर्ट आए बगैर वे कुछ नहीं बोल सकते।
20 जनवरी को लौटे थे भारत, देर रात लिए सैंपल
शहर के दोनों युवक 24 साल के हैं। ये दोनों चीन जाकर 20 जनवरी को भारत लौटे। कोलकाता होते हुए दोनों कुछ दिन पूर्व जोधपुर आए। अस्पताल प्रशासन ने कोरोना संदिग्ध मरीज के रात को सैंपल लेने माइक्रोबॉयोलॉजी में लगे एक टेक्नीशियन को भेजा। मेडिसिन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. वीरम परमार अपने एक रेजीडेंट के साथ वहां देखने पहुंचे। दोनों ही मरीजों के तीन सैंपल लिए गए। जिसमें ब्लड, नाक से और मुंह से सैंपल लिया गया।