बारां. जिले के छीपाबड़ौद में एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों) की टीम ने 5 हजार की रिश्वत लेते एएसआई रमेश चंद्र को ट्रैप किया। एक मारपीट के मामले में नाम हटाने के लिए एएसआई द्वारा रिश्वत की रकम मांगी गई थी। इससे पहले एएसआई 70 हजार रुपए रिश्वत के ले चुका था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। एएसआई के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जिसमें कुछ और मामले सामने आने की संभावना है।
जानकारी अनुसार, परिवादी विनोद कुमार नागर ने एसीबी में शिकायत की थी कि छीपाबड़ौद थाने के एएसआई उनसे मारपीट के एक मामले में मां का नाम हटाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे हैं। जिसके लिए वे पहले ही एएसआई को 70 हजार रुपए दे चुके हैं। अब जांच सीओ छबड़ा कर रहे हैं। जिसके बाद एएसआई रमेश चंद्र सीओ छबड़ा के रीडर के लिए 5 हजार की रिश्वत की और मांग कर रहे हैं।
परिवादी की सूचना पर मामले का सत्यापन कराया गया। जिसमें मामला सही पाए जाने पर बुधवार सुबह ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। एसपी ठाकुर चंद्रशील के निर्देशन में एसीबी सीआई ज्ञान चंद मीणा द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।