जयपुर. परिवहन विभाग में दलालों के मार्फत अफसरों के लिए मासिक बंधी वसूली प्रकरण का सनसनीखेज खुलासा होने के बाद प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई है। मामले में ना सिर्फ विपक्ष के नेताओं बल्कि कांग्रेस के नेताओं ने परिवहन विभाग में पनप रहे भ्रष्टाचार और मासिक बंधी वसूली पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की भूमिका को लेकर सवाल उठाना शुरु कर दिया था। सोशल मीडिया पर भी खाचरियावास के खिलाफ इस्तीफा देने की मांग उठानी शुरु की गई।
अब इन सबके बीच कांग्रेस सरकार में पर्यटन मंत्री और दिग्गज जाट नेता विश्वेंद्र सिंह भी परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के समर्थन में आ गए है। विश्वेंद्र सिंह ने एक ट्वीट कर लिखा कि-एक बहुत अच्छे सहयोगी और मित्र के बारे में इतनी गंदगी करना! हम सब क्या करने आए हैं ?! मजबूत रहो भाई। आपको बता दें कि एसीबी की कार्रवाई के बाद अंदरखाने राजनीतिक गुटबाजी की बात भी कही जा रही है।वि
विश्वेंद्र का ट्वीट
आप राजस्थान के बब्बर शेर है, आपका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता
पर्यटन मंत्री के ट्वटी के बाद युवा कांग्रेस के नेता अभिमन्यु पूनियां सहित कई अन्य युवाओं ने ट्वीट के जरिए प्रताप सिंह खाचरियावास के समर्थन में सोशल मीडिया कैंपेन शुरु कर दिया है। जिसमें लिखा गया है कि मैं सच के साथ हूं, मैं प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ हूं। इसके अलावा एक अन्य मैसेज में लिखा गया है कि #हमारा प्रताप आप पर हमें पूरा भरोसा है, आप एक ईमानदार व्यक्ति है, आप राजस्थान के बब्बर शेर है। आपका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता, क्योंकि आप पर #सुदर्शन चक्र वाले का आर्शीवाद है।