महिला सरपंच का बुजुर्गों के सामने कुर्सी पर बैठने से इनकार, स्वयं के स्थान पर रखी भगवान की तस्वीर


सिरोही. निंबज ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित सरपंच ज्योति देवी ने मंगलवार को अपना पद्भार ग्रहण किया। सरपंच ने खुद कुर्सी पर बैठने से इनकार कर दिया। उन्होंने भगवान मधुसूदन की तस्वीर कुर्सी पर रखी और खुद नीचे जमीन बैठकर पद्भार संभाला। ज्योति कहती हैं कि वे इस गांव की बहू हैं और बड़े-बुजुर्गों की मर्यादा के लिए कुर्सी पर नहीं बैठ सकतीं। इसलिए अब अपने पूरे कार्यकाल में 5 साल तक वे नीचे जाजम पर बैठ कर ही अपना कामकाज संभालेंगी। जाजम एक प्रकार की चादर है, जिस पर बेल-बूटे आदि छपे होते हैं और फर्श पर बिछाने के काम आती है।इस मौके उप सरपंच और वाॅर्ड पंचों ने भी पद्भार ग्रहण किया। इससे पहले सरपंच ने पंचायत भवन के मुख्य द्वार पर सवेरे शुभ मुहूर्त में दीप प्रज्ज्वलित किया और श्रीफल फोड़कर कार्यालय में प्रवेश किया। इसके बाद महिला सरपंच ने अपनी कुर्सी पर न बैठकर भगवान मधुसूदन की तस्वीर रखी। सरपंच ज्योति देवी ने बताया कि अब अगले 5 साल तक कुर्सी पर मधुसूदन भगवान ही बैठेंगे। उन्होंने बताया कि यह निर्णय उन्होंने गांव की बहू होने के नाते बड़े-बुजुर्गों के मान-सम्मान और मर्यादा का ध्यान रखते हुए लिया है। अब वे सभी वाॅर्ड पंचों के साथ पंचायत के कामकाज एक ही जाजम पर बैठकर निपटाएंगे। ग्रामीणों ने सरपंच समेत सभी वाॅर्ड पंचों का माला पहनाकर स्वागत किया।


मावल में अंबेडकर की तस्वीर कुर्सी पर रखी गई


इससे पहले मावल में भी सरपंच ने कुछ इसी अंदाज में पद्भार ग्रहण किया था। मावल की महिला सरपंच ने बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर कुर्सी पर रखकर पदभार ग्रहण किया था।