मलाइका अरोड़ा का हॉट जिम लुक


मलाइका अरोड़ा जिम लुक को हमेशा ही रॉक करती नजर आती हैं। उनका वर्कआउट स्टाइल कुछ ऐसा होता है कि इन कपड़ों में भी वह स्टाइलिश नजर आने लग जाती हैं। इस बार भी मलाइका लाइट पर्पल के योगा पैंट्स और स्पोर्ट्स टॉप में योगा क्लास पहुंचीं तो लोग उन पर से नजरें नहीं हटा सके।