मन की उलझन


DNA टेस्ट कराए बिना क्या दोस्त को पता चलेगा कि बच्चा उसका नहीं है?


डॉ महिन्द्र वत्स

सवाल:
मैंने अपनी शादीशुदा महिला मित्र के साथ सेक्स किया था और वह प्रेग्नेंट हो गई। क्या बिना किसी तरह का डीएनए टेस्ट करवाए उसके पति को ये पता चल पाएगा कि वो बच्चा उसका नहीं है? क्या उस बच्चे की शक्ल मुझसे मिलेगी? क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे ये सीक्रेट हमेशा सीक्रेट ही बना रहे?

जवाब: बिना डीएनए टेस्ट करवाए ये पता लगाना संभव नहीं है। इस बात की संभावना तो है कि बच्चा देखने में आपकी तरह हो सकता है और इसलिए ये सीक्रेट हमेशा के लिए सीक्रेट नहीं बना रहेगा। आप आप खुद सोच लें आपको क्या करना है।

नोट:
आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।


गर्लफ्रेंड को कैंसर है, क्या उसके साथ सेक्स करने से मुझे कोई साइड इफेक्ट होगा?


सवाल: मेरी गर्लफ्रेंड को हाल ही में कैंसर डायग्नोज हुआ है। क्या इस बात की आशंका है कि अगर मैं उसके साथ सेक्स करता हूं तो मुझे किसी तरह का साइड इफेक्ट होगा या फिर मुझे भी ये बीमारी हो जाएगी?

जवाब: चूंकि कैंसर एक बेहद गंभीर बीमारी है जिसमें बहुत ज्यादा ध्यान और स्पेशल केयर की जरूरत होती है। लिहाजा जिस डॉक्टर से आपकी गर्लफ्रेंड का इलाज हो रहा है आप उनकी मदद लें ये जानने के लिए कि उन्हें जो दवाएं दी जा रही हैं वो उन्हें और आपको किस तरह से प्रभावित कर सकती हैं।


कभी सेक्स नहीं किया, अगले महीने शादी है यह सोचकर ही डर लग रहा है


सवाल: मेरी उम्र 27 साल है। अगले महीने मेरी शादी है। मेरा कभी किसी लड़के के साथ कोई रोमांटिक रिलेशन नहीं रहा है। मेरी शादी एक अरेंज मैरिज है और ना तो मैंने और ना ही मेरे होनेवाले पार्टनर ने पहले कभी सेक्स किया है। मुझे यह सोचकर बहुत घबराहट हो रही है कि अगर पहली बार में ही सबकुछ बुरा हुआ तो? प्लीज इस डर से बाहर निकलने का रास्ता बताएं।
जवाब: पहले ही हार ना मान लें। सेक्स लाइफ इंप्रूव करने के बहुत सारे मेथड हैं। इनके जरिए आप भविष्य में अपनी सेक्स लाइफ को बेहतर बना पाएंगे। इस समय सबसे जरूरी बात यह है कि आप देखें कि आपका पार्टनर लविंग, केयरिंग और सपॉर्टिव है...ताकि आप दोनों की मैरीड लाइफ जीवनभर अच्छी रहे। मदद के लिए आप दोनों मैरिज कउंसलर के पास जा सकते हैं। आप चाहें तो सेक्स रिलेशनशिप पर आधारित किताबें पढ़कर भी अपनी नॉलेज बढ़ा सकती हैं।


सुहागरात पर यौन संबंध बनाने में असफल हुआ, डर है फिर ऐसा न हो जाए, क्या करूं?


सवाल: कुछ दिन पहले ही मेरी शादी हुई है। सुहागरात को मुझे और पत्नी को काफी उत्तेजना हुई। मैंने जब प्रवेश करने कोशिश की तो लेकिन सफल नहीं हुआ और स्खलित हो गया। वह इसका बुरा मान गई। कई दिन हो गए हैं, मैं फिर से उसके साथ सहवास के लिए हिम्मत नहीं जुटा पा रहा हूं। क्या करूं?

जवाब: सुहागरात को इस तरह की समस्या अक्सर लोगों को हो जाती है। जब कोई शख्स पहली बार सहवास करता है तो कामेच्छा तीव्र होती है। इस वजह से कई बार शख्स फोरप्ले में या सहवास शुरू होने के फौरन बाद यानी प्रवेश होते ही स्खलित हो जाता है। ऐसी स्थिति में बेहतर यह है कि पार्टनर को प्रवेश से पहले ही एक या दूसरे तरीके से संतुष्ट कर दें। साथ ही, पार्टनर को यह भी समझाने की कोशिश करें कि यह समस्या ज्यादातर व्यक्तियों को पहली बार सहवास के समय हो जाती है। इससे न मुझे घबराने की जरूरत है और न तुम्हें।