मिलावटी सीमेंट बनाकर ब्रांडेड सीमेंट के बैग्स में पैकिंग कर बेच रहे थे मिलावटखोर, दो गोदाम पर छापा


जयपुर. शहर में नकली व मिलावटी सामान तैयार कर ब्रांडेड सीमेंट कंपनियों के नाम से बैग्स में पेकिंग कर बाजार में सप्लाई करने का मामला सामने आया है। मिलावटखोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान शहर के पश्चिम जिले में करधनी थाना पुलिस ने सोमवार देर रात को दो गोदामों में छापा मारकर भारी मात्रा में नकली सीमेंट से भरे कट्‌टे बरामद किए। इस मिलावटी व घटिया स्तर की सीमेंट को अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के बैगों में भरकर बेचा जा रहा था। पुलिस ने दोनों गोदाम मालिकों को नामजद कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।


यूं की पुलिस ने कार्रवाई


डीसीपी पश्चिम कावेंद्र सागर ने बताया कि करधनी क्षेत्र में चल रही कुछ फैक्ट्रियों में निम्न व घटिया स्तर की सीमेंट के गोदाम को ब्रांडेड कंपनियों के बैग्स में भरकर सप्लाई करने की सूचना मिली थी। तब थानाप्रभारी रामकिशन विश्नोई के नेतृत्व में सबइंस्पेक्टर इंद्राज, एसआई महेंद्र सिंह, कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल अमिल सिंह की टीम गठित की गई। जिन्होंने फैक्ट्रियों पर निगरानी रखनी शुरु की। मंगलवार को स्पेशल टीम के कांस्टेबल अमित सिंह को गोकुलपुरा और हाथोज के आसपास सीमेंट के दो गोदामों में नकली व मिलावटी सीमेंट को अल्ट्राटेक सीमेंट के बैग्स में भरकर बाजार में बेचने की मुखबिर से जानकारी मिली।


सीमेंट कंपनी के लीगल अफसरों की मौजूदगी में मारा छापा, पकड़ी नकली सीमेंट


तब पुलिस ने अल्ट्राटेक कंपनी के लीगल विभाग से जुड़े अधिकारी महेश मुखिया व नितिन ठाकरे से संपर्क कर मिलावटी सीमेंट के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद सोमवार देर रात को पुलिस ने करणी विहार गोकुलपुरा में  उमा और गोविंद विहार, किशोरपुरा हाथोज में दो सीमेंट के गोदामों में छापा मारा।


वहां तलाशी में अल्ट्राटेक कंपनी के बैग्स में भरी सीमेंट, खाली कट्‌टे, सीमेंट बनाने की चक्की सहित कई उपकरण मिले। मिलावटी सीमेंट का भंडाफोड़ होने पर पुलिस ने दोनों गोदाम संचालकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना था कि इस तरह की नकली सीमेंट से बनी ईमारत व भवनों के गिरने की संभावना थी। जिससे मानव जीवन संकट में पड़ सकता था।


Popular posts
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती 17 साल के लड़के की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इसके संपर्क में आए 5 लोगों के सैंपल लिए
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image