परिवहन विभाग में कार्यवाही कांग्रेस सरकार कर रही है तो भाजपा नेताओं के पेट में दर्द क्यों हो रहा है-खाचरियावास


जयपुर,। परिवहन मंत्री  प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि एक वर्ष से जनता के वास्तविक मुददों को लेकर पूरी तरह से फेल रही भाजपा के सब नेता अब औछी राजनीति पर उतर आये हैं। जिस भाजपा के नेता पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबे रहे, जनता की कभी सुध नहीं ली, झूठ, फरेब और धोखे की राजनीति करते रहे, आज वो मेरे पुतले जलाकर अपनी फ्रस्टेषन मिटा रहे हैं।
खाचरियावास ने कहा कि परिवहन विभाग में सभी कार्यवाही हमारी सरकार ने की, हमारी यही नीति और नीयत है कि दोषी बचेगा नहीं और निर्दोष के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। भाजपा नेता जिनको जनता का कोई समर्थन नहीं मिल रहा है, अब उनके इतने बुरे दिन आ गये हैं, उन्हें अपनी राजनीति चमकाने के लिये मेरा पुतला जलाना पड़ रहा है।
 खाचरियावास ने कहा कि मेरा जीवन कोरा कागज रहा है, आज तक राजनीति में गरीब, दलित, पिछडे, कच्ची बस्ती, कॉलेज, विवविद्यालय के जवानों और मां, बहन,े बेटी के मुददो पर मैंने सड़कों पर अपना खून-पसीना बहाकर जन आंदोलनों को सफलता के मुकाम तक पहुंचाया है। आज तक इन बीस वर्षों में मैंने हर आंदोलन जन समस्याओं के समाधान के लिये किया। भाजपा मेरे पुतले क्यों जला रही है? उसके पीछे कारण क्या है? परिवहन विभाग में कार्यवाही कांग्रेस सरकार कर रही है तो भाजपा नेताओं के पेट में दर्द क्यों हो रहा है।
 खाचरियावास ने कहा कि भाजपा को पुतले जलाने हैं तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जलाने चाहिये जिनकी नीतियों के कारण दे का नौजवान आर्थिक मंदी, महंगाई और बेरोजगारी से आत्महत्या कर रहा है और दे की जनता पेट्रोल-डीजल और महंगाई से त्राहिमाम कर रही है।


Popular posts
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image
भारत-चीन में हुई लेफ्टिनेंट जनरल लेवल बातचीत
Image
राजस्थान में कोरोना की रफ्तार / पहले 78 दिनों में आए 5 हजार केस, अब 20 दिन में ही 10 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
Image
नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, पानी से बाहर निकालने से लेकर मोर्चरी में बर्फ लगाकर रखने तक का कार्य पुलिस ने ही किया
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image