पुलवामा शहीद की पत्नी बेच रहीं सब्जी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भेजी मदद


सिमडेगा
एक दिन पहले यानी 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के वीर जवानों की पहली बरसी थी। लोगों ने नम आंखों से वीर जवानों को और एक साल पहले हुए उस कायराना हमले को याद किया। हालांकि झारखंड के सिमडेगा से एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जो पूरे देश और व्यवस्था को शर्मसार करने वाली है।


झारखंड के गुमला जिले के जो विजय सोरेंग पुलवामा हमले में देश के लिए शहीद हो गए, उनका परिवार मुफलिसी में जी रहा है। शुक्रवार को उनकी पत्नी विमला देवी की एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें वह सड़क किनारे बैठी सब्जी बेच रही थीं। शहीद की पत्नी की यह तस्वीर एक यूजर ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग कर ट्वीट की। जिसके बाद हेमंत सोरेन ने इसका संज्ञान लिया और सिमडेगा जिला प्रशासन को तत्काल शहीद के परिवार की मदद करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सिमडेगा के डेप्युटी कमिश्नर (डीसी) को टैग कर लिखा, 'शहीद देश की धरोहर होते हैं। कृपया इनकी हर सम्भव मदद करते हुए जरूरी सभी सरकारी योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द पहुंचाएं और सूचित करें।'


मुख्यमंत्री का निर्देश मिलते ही जिला प्रशासन ऐक्शन में आया और कुछ ही देर में डीसी सिमडेगा ने रिप्लाई किया, 'सर जिला प्रशासन की ओर से शहीद के आश्रितों को हर संभव मदद देने की पहल की जा रही है। शुक्रवार सुबह ही अनुमंडल पदाधिकारी, सिमडेगा और प्रखंड विकास पदाधिकारी, सिमडेगा ने शहीद के आश्रितों के घर जाकर उनसे मुलाकात की और उनका हालचाल लिया।


बता दें कि झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हमले के दो दिन बाद यानी 16 फरवरी 2019 को एक माह का वेतन देने का ऐलान किया था। उनके मंत्रियों ने भी यही बातें कही थीं। हालांकि रघुवर की सरकार चली गई और आर्थिक मदद एक साल बाद भी फाइलों में घूम रही है। 



Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image