पुलिस लाइन के अधिकारी आवास में लगी आग, दम घुटने सीआई रामस्वरूप की मौत


जोधपुर. जालोर शहर की पुलिस लाइन के अधिकारी आवास में आग लगने के बाद दम घुटने से एक अधिकारी की मौत हो गई। घटना शुक्रवार देर रात की है। गहरी नींद में सोए सीआई को आग लगने की भनक नहीं लगी और दम घुटने के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। 


दम घुटने से हुई मौत 


पुलिस के अनुसार जालोर पुलिस लाइन में तैनात सीआई रामस्वरूप(47) अपने सरकारी आवास में सो रहे थे। मकान में देर रात किसी कारण से वहां रखे कपड़ों में आग लग गई। आग बहुत धीमी गति के साथ फैली। कपड़ों में लगी आग वहां रखे सोफे तक फैल गई। इस कारण कमरा पूरी तरह धुएं से भर गया। कमरे में सो रहे रामस्वरूप को इसका आभास नहीं हो पाया और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। बाद में आग फैलते हुए उनके शरीर तक पहुंच गई। उनके शरीर का कुछ हिस्सा आग की चपेट में आ गया। 


मकान से धुंआ निकलता देख पहुंचे अधिकारी


रात दो बजे कुछ पुलिसकर्मियों ने रामस्वरूप के मकान से धुंआ निकलता देखा तो वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने मकान का दरवाजा तोड़ अंदर प्रवेश किया। तब तक रामस्वरूप की मौत हो चुकी थी। इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। शनिवार सुबह परिजनों को  शव परिजनों को रामस्वरूप का शव सौंप दिया गया। 


Popular posts
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती 17 साल के लड़के की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इसके संपर्क में आए 5 लोगों के सैंपल लिए
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image
भारत-चीन में हुई लेफ्टिनेंट जनरल लेवल बातचीत
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image