पुष्पेंद्र भारद्वाज ने मानसरोवर के वार्ड 40 एवं 42 में सडक़ों का शिलान्यास किया


जयपुर,निविस.। सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के मानसरोवर के वार्ड 40 के जोन 116 से 119 व वार्ड 42 के जोन 64, 65, 66, 69 में सडक़ों का शिलान्यास कांग्रेस के युवा नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने किया। 
शिलान्यास कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष मनोज पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीराम इन्दौरिया,भावना पटेल,  हरिओम स्वर्णकार सहित  सैकड़ों आम नागरिक और कार्यकर्ता उपस्थित थे।