सचिवालय कर्मचारियों पर एआरडी एसीएस की तल्ख टिप्पणी, सीटों पर नहीं बैठते कर्मचारी, इसलिए नहीं हो पाते लोगों के काम


जयपुर। प्रशासनिक सुधार विभाग (एआरडी) ने गुरुवार को सचिवालय के एसएसओ भवन में आकस्मिक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में 52 प्रतिशत अधिकारी और 35 प्रतिशत कर्मचारी अनुपस्थित मिले। एसएसओ भवन में सुबह 9.40 बजे औचक निरीक्षण किया गया और अलग-अलग विभागों के 42 रजिस्टर जब्त किए गए।


इनमें पाया गया कि कुल 46 में से 24 अधिकारी और कुल 446 में से 160 कर्मचारी अनुपस्थित हैं। इसकी रिपोर्ट प्रमुख सचिव आर वेंकटेश्वरन को भिजवा दी गई है। अब संबंधित विभागों के एचओडी को यह रिपोर्ट भेजकर जरूरी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।


रिपोर्ट में कहा गया हे कि कर्मचारी दिनभर गांधी मैदान, एटीएम, एसएसओ भवन फूड बिल्डिंग, अशोक उद्यान में समय पास करते हैं जिससे मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप लोगों के काम नहीं हो पाते हैं। वहीं वेंकटेश्वरन ने डीओपी को पत्र लिखकर कहा है कि डीओपी रजिस्ट्रार और डिप्टी सेक्रेटरी (सुरक्षा) को पाबंद करें ताकि कर्मचारी लंच समय के अलावा घूमते नहीं मिलें।