जयपुर. यहां रविवार रात एक सगाई समारोह के दौरान 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी राजू उर्फ मुन्नीलाल (36) को गिरफ्तार कर लिया है। जो सगाई समारोह में चाट भंडार का ठेकेदार था। समारोह में लगे कैमरों में राजू की गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर उससे पूछताछ की गई। जिसमें उसने बालिका के साथ दुष्कर्म करना कबूला। पुलिस ने 24 घंटे में वारदात का खुलासा करते हुए सोमवार शाम आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, बच्ची मुरलीपुरा स्थित एक मैरिज गार्डन में माता-पिता के साथ सगाई कार्यक्रम में पहुंची थी। उसी दौरान बच्ची के साथ मैरिज गार्डन के टॉयलेट में आरोपी ने मुंह दबाकर दुष्कर्म किया। जब बच्ची काफी देर तक नजर नहीं आई तो परिजन ने तलाश शुरू की। इस दौरान बच्ची लहुलुहान हालत में टॉयलेट में मिली। इसके बाद परिजन बच्ची को नजदीकी हॉस्पिटल ले गए। जहां से हालत गंभीर होने के बाद उसे जेकेलोन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ
बच्ची दुर्गापुर इलाके की रहने वाली है। उसके पिता ने पुलिस को सूचना दी और थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। फॉरेसिंक टीम भी मैरिज गार्डन पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे और सगाई में की गई वीडियो रिकॉर्डिंग भी खंगाली। जिसके बाद दरिंदे की पहचान की गई। पुलिस ने गार्डन में काम करने वाले कैटरिंग वर्कर, हलवाई लेबर व डीजे वालों समेत 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की। इस संबंध में दुर्गापुरा निवासी पीड़ित बच्ची के पिता ने मुरलीपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
टॉयलेट के पास डीजे लगा था, इसलिए किसी ने चीख नहीं सुनीं
कार्यक्रम के दौरान गार्डन में टॉयलेट के पास ही डीजे लगा हुआ था। इसलिए अंदर से बच्ची के चिल्लाने की आवाज भी किसी ने नही सुनी और डीजे के कारण पीछे की तरफ लोगों का ध्यान नही गया। सगाई में की जा रही वीडियो रिकॉर्डिंग में 8:30 बजे बच्ची गार्डन में खाना खाती हुई दिखी थी। उसके बाद वह मैन गेट के पास लगे वाटर कैन के पास हाथ धोती हुई दिखी। फिर वहां से दीवार के पास होते हुए टॉयलेट की तरफ जाती हुई दिखी। तभी दुल्हन की एंट्री हो गई और कैमरा दूसरी तरफ घुम गया। इसके साथ गार्डन में लगे बाकी कैमरों और ड्रोन कैमरे की भी जांच की गई। जिसमें संदिग्ध पाए जाने पर राजू के पूछताछ की गई।