शाहीन बाग इलाके में फायरिंग, पुलिस की गिरफ्त में बोला शख्स- देश में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी


नई दिल्ली
जामिया नगर में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर फायरिंग के बाद आज शाहीन बाग में भी फायर किया गया है। प्रदर्शन स्थल से कुछ ही दूरी पर एक शख्स ने हवाई फायरिंग की है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने दो या तीन राउंड फायर किए। फिलहाल वह पुलिस की हिरासत में है। आसपास के लोगों के पूछने पर उसने कहा, 'हमारे देश में और किसी की नहीं चलेगी, सिर्फ हिंदुओं की चलेगी।'


दल्लूपुरा का रहने वाला, जयश्री राम का लगाया नारा
आरोपी ने अपना नाम कपिल गुर्जर बताया है। वह नोएडा बॉर्डर के पास दल्लूपुरा इलाके का रहने वाला है। डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया है कि आरोपी ने हवाई फायरिंग की थी। पुलिस ने उसे तुरंत दबोच लिया। आरोपी को सरिता विहार थाना ले जाया गया है। पुलिस बैरिकेड के पास जिस समय पुलिसकर्मी फायरिंग करने वाले शख्स को ले जा रहे थे तो वह 'जय श्री राम' के नारे लगा रहा था।


गोली क्यों चलाई? पूछने पर दिया यह जवाब
पास के किसी व्यक्ति ने जब उससे पूछा कि आपने गोली क्यों चलाई तो उसने कहा, 'हमारे देश में ये क्या हो सकता है...'। इसी दौरान उसने अपना नाम कपिल गुर्जर बताया। उसने कहा, 'क्योंकि हमारे देश में मैं ऐसा नहीं चाहता है। हमारा देश हिंदू राष्ट्रवादी क्षेत्र है।'


केजरीवाल बोले, शाह जी आपने क्या हाल बना दिया
शाहीन बाग में फायरिंग की घटना पर दिल्ली के मुख्यमंंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'अमित शाह जी, ये आपने क्या हाल बना रखा है हमारी दिल्ली का। दिनदहाड़े गोलियां चल रही हैं। कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। चुनाव आते जाते रहेंगे, राजनीति भी चलती रहेगी, लेकिन दिल्ली के लोगों की खातिर, कृपया कानून व्यवस्था ठीक करने पर ध्यान दीजिए।'


आपको बता दें कि गुरुवार को ही जामिया नगर में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर एक नाबालिग ने गोली चला दी थी, जिसमें जामिया का एक छात्र घायल हो गया। घटना को लेकर दिल्ली पुलिस सबके निशाने पर थी, क्योंकि पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में यह गोलीबारी हुई थी। 


Popular posts
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती 17 साल के लड़के की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इसके संपर्क में आए 5 लोगों के सैंपल लिए
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image