टैक्स चोरी मामले में साउथ के सुपरस्टार विजय से पूछताछ, फिल्‍म के सेट पर पहुंचे आयकर अध‍िकारी


एक कथ‍ित टैक्‍स चोरी मामले में साउथ के मेगास्‍टार विजय सेआयकर अध‍िकारियों ने बुधवार को पूछताछ की है। यह पूछताछ एक सिनेमा फर्म से जुड़े कथित टैक्‍स चोरी मामले में की गई है। विजय फिलहाल अपनी फिल्म 'मास्टर' की शूटिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि आयकर अधिकारी बिना बताए फिल्म सेट पर पहुंचे और ऐक्‍टर से वहीं इस बाबत पूछताछ की। इस दौरान कुछ देर के लिए फिल्म की शूटिंग भी बाधित रही।
आयकर अधिकारी एजीएस सिनेमा और फिल्म फाइनेंसर अंबु चेलियन की संपत्ति की भी जांच कर रहे हैं। बता दें कि इसी फर्म के अंतर्गत विजय की पिछली फिल्म 'बिगिल' बनी थी। यह फिल्म सुपरहिट रही थी। फिल्म ने 300 करोड़ से अधिक का कारोबार किया। दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैली है। फैंस यह भी कह रहे हैं कि विजय जल्‍द ही 'मिस्‍टर क्‍लीन' बनकर लौटेंगे।


तमिल सिनेमा की बड़ी हिट थी 'बिगिल'
'बिगिल' तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्‍मों में शुमार हुई थी। डायरेक्‍टर ऐटली की यह फिल्‍म टिकट विंडो पर नए बेंचमार्क सेट किया था। फिल्‍म का इंटरवेल सीक्‍वंस दर्शकों को काफी पसंद आया था। खास बात यह है कि यह डायरेक्‍टर ऐटली का भी फेवरिट सीन है। 180 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्‍म में नयनतारा, जैकी श्रॉफ, योगी बाबू जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदार निभाया था।

करण जौहर को भी पसंद आई थी फिल्म
'बिगिल' बॉलिवुड फिल्‍ममेकर करण जौहर को भी काफी पसंद आई थी।। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर फिल्‍म की काफी तारीफ की थी। बता दें, लंबे वक्‍त से ऐसी चर्चा भी है कि शाहरुख खान अब डायरेक्‍टर ऐटली के साथ फिल्‍म कर सकते हैं।a


Popular posts
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती 17 साल के लड़के की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इसके संपर्क में आए 5 लोगों के सैंपल लिए
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image