युवक को बंधक बनाकर मारपीट, गुप्तांग में सरिया डालकर वीडियो वायरल करने वाला तीसरा आरोपी गिरफ्तार


बाड़मेर. जिले में एक दलित युवक को चोरी के आरोप में बंधक बनाकर मारपीट करने, गुप्तांगों में सरिया डालना व मारपीट का वीडियो वायरल करने वाले तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में पुलिस ने वीडियो और पीड़ित के बयानों के आधार पर तीन जनों को नामजद किया था। इसके पहले दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।


बाड़मेर एसपी शरद चौधरी ने बताया कि रविवार को मामले में भादरेश निवासी तीसरे नामजद आरोपी भरत सिंह उर्फ जयदेव सिंह पुत्र कान सिंह चारण को गिरफ्तार किया गया। इसके पहले ग्रामीण थाना पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी मोती सिंह पुत्र चुन सिंह निवासी विशाला व हिंगलाज दान पुत्र हडवन्त दान चारण निवासी भादरेश को गिरफ्तार कर चुकी है।



एसपी चौधरी ने बताया कि पीड़ित मोहम्मद खां के बदन पर चोटों व उसके गुप्तांग में सरिया डालने के संबंध मे मेडीकल बोर्ड का गठन करवाया गया है। इसके बाद राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर से शनिवार 22 फरवरी को मेडिकल परीक्षण करवाया गया। जिसमें पीड़ित युवक के एक चोट पीठ पर दाहिनी तरफ तथा एक चोट दाहिने कन्धे पर सिम्पल ब्लन्ट चोट आई है। मेडीकल ज्युरिष्ठ द्वारा पीड़ित के यूएसजी अब्डॉमन, यूरिन एंड स्टूल कॉम्पलिटी के लिए राय मांगी गई है। पीड़ित की यह जांच रविवार 23 फरवरी को राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर से करवाई गई है। जिसकी जांच रिपोर्ट अभी प्राप्त नही हुई है।   


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image