आज जनता कर्फ्यू, हर तरफ सुनसान सड़कें, दुकानें बंद

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग शुरू हो चुकी है। देश में आज जनता कर्फ्यू लागू है, जिसका लोग सपॉर्ट करते दिख रहे हैं। देशभर से ऐसी तस्वीरें आ रही हैं, जिनसे साफ पता चलता है कि प्रधानमंत्री मोदी की अपील का लोगों पर असर हुआ है।



कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जनता कर्फ्यू आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ है। यह रात 9 बजे तक लागू रहेगा। फिलहाल देशभर से खाली सड़कों, बंद दुकानों की तस्वीरें आ रही हैं।


मणिपुर में खाली सड़क और पुलिस



मणिपुर के इंफाल में खाली सड़कें। पुलिस लोगों को अंदर रहने की सलाह दे रही।


​भरे रहनेवाले दिल्ली के बसअड्डे खाली



दिल्ली में तीन ISBT हैं। तीनों पर रोज लाखों की संख्या में लोग होते हैं। लेकिन आज तीनों बिल्कुल खाली, सुनसान।


जहां रहती है भीड़, वहां न के बराबर लोग



महाराष्ट्र का दादर रेलवे स्टेशन। यहां आमतौर पर भीड़-भाड़ रहती है। आज न के बराबर लोग। विजय प्रताप ने बताया कि हम यहां आने वाले लोगों की आईडी देखेंगे अगर वो मेडिकल वाले हैं, डॉक्टर हैं तो हम उनको जाने देंगे नहीं तो बाहर भेज देंगे।


राजस्थान में दुकान बंद, सड़कें खाली



राजस्थान के श्री गंगानगर की तस्वीर। हर तरफ खाली रोड, दुकानें बंद


​प्रयागराज में गलियों में भी लोग नहीं



कोरोना वायरस के खौफ से प्रयागराज की गलियां भी खाली दिखीं।


दिल्ली मेट्रो के बाहर सन्नाटा



कई शहरों में मेट्रो को आज बंद रखा गया है। दिल्ली मेट्रो के स्टेशन के बाहर पसरा सन्नाटा।


​राजस्थान में दुकानें बंद



राजस्थान के हनुमानगढ़ शहर की तस्वीर। जनता कर्फ्यू के दौरान बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार, सड़कें सूने नजर आए।


जम्मू कश्मीर की तस्वीर



जनता कर्फ्यू के बाद डोडा में ऐसी स्थिति।


देहरादून में सन्नाटा



जनता कर्फ्यू के चलते देहरादून की सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखा। जनता कर्फ्यू का असर शहर की सभी मंडियों तक पर नजर आया। सब्जी की दुकाने भी प्रधानमंत्री की अपील के समर्थन में बंद रही। कई दूध वाले भी नहीं आए।


रेलवे स्टेशन खाली



झारखंड में रांची का रेलवे स्टेशन देखिए। बिल्कुल खाली।


कोलकाता की सड़क