अजमेर उर्स / कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से सीएम गहलोत और डिप्टी सीएम पायलट ने ख्वाजा की दरगाह पर चढ़ाई चादर


अजमेर. सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 808वें उर्स के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से रविवार को चादर पेश की गई। सोनिया गांधी ने अपने संदेश में जायरीन ए ख्वाजा को उर्स की मुबारकबाद पेश की और आशा जताई कि देश में चल रहे नफरत के माहौल की शिकस्त होगी। देश में आपसी मोहब्बत का वातावरण बनेगा। सोनिया गांधी की ओर से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद और प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी आदि ने यह चादर दरगाह पर पेश की।


इस दौरान काफी संख्या में कांग्रेस के नेता मौजूद थे। सीएम व डिप्टी सीएम की दरगाह जियारत को देखते हुए पुलिस ने दरगाह बाजार के  साथ ही दरगाह परिसर का एक हिस्सा खाली करा लिया। जायरीन को परेशानी उठानी पड़ी। सीएम अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री पायलट चादर पेश करने के लिए हैलीकॉप्टर से अजमेर पहुंचे। पुलिस लाइन हैलीपेड से कार द्वारा दरगाह पहुंचे।


निजाम गेट के सामने अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर खानू खान बुधवाली,  विधायक अमीन कागजी, विधायक मोहम्मद रफीक पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, पूर्व विधायक जाकिर हुसैन, हाजी कैययूम, अंजुमन सैयदजादगान के सचिव सैयद वाहिद हुसैन अंगारा शाह, अंजुमन शेखजादगान के सदर शेखजादा जर्रार अहमद चिश्ती, दरगाह कमेटी के सदर अमीन पठान आदि ने स्वागत किया।


सोनिया गांधी ने अपने संदेश में कहा कि मोहब्बत सबके लिए है,नफरत किसी के लिए नहीं


कड़े सुरक्षा पहरे में नेताओं को जन्नती दरवाजे से होते हुए आस्ताना शरीफ ले जाया गया । मजार शरीफ पर अकीदत का नजराना पेश किया गया । खादिम सैयद जकरिया गुर्देजी ने जियारत कराई दस्तारबंदी की और तबर्रुक भेंट किया । अंजुमन पदाधिकारियों ने भी स्वागत किया । नदीम जावेद ने सोनिया गांधी की ओर से जायरीन के नाम भेजा संदेश बाबा फरीद के दालान से पढ़ा।


गांधी ने अपने संदेश में कहा कि मोहब्बत सबके लिए है,नफरत किसी के लिए नहीं। इस मौके खादिम सैयद अब्दुल गनी गुर्देजी ने सीएम गहलोत को उनकी दरगाह जियारत का पुराना फोटो भेंट किया और तबर्रुक दिया। सोनिया गांधी के लिए भी तबर्रुक भेंट किया। बुलंद दरवाजे पर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान ने स्वागत किया।