जयपुर. शहर में उत्तरप्रदेश से अवैध हथियारों की सप्लाई करने आ रहे एक युवक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच टीम के प्रभारी डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में की गई। जिन्होंने हथियार तस्कर को शहर में सिंधीकैंप बस स्टैंड के पास से धरदबोचा। एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शान मोहम्मद है। वह यूपी के फरुर्खाबाद का रहने वाला है। उसके कब्जे से 6 पिस्टल व 3 कारतूस बरामद की गई है।
आरी-तारी का काम करता है, गांव से लेकर आता है हथियार
एडीजी बीएल सोनी ने बताया कि रविवार को डीएसपी सूर्यवीर सिंह की टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति जयपुर में सप्लाई करने के लिए यूपी से बस में हथियार लेकर आ रहा है। उक्त सूचना पर टीम ने सिन्धी कैम्प के चारों तरफ डेरा डाल लिया। ये तस्कर बस स्टैण्ड से निकलते ही बनीपार्क की तरफ जाने लगा।
पुलिस टीम ने इसकी पहचान करके दबोच लिया। पकड़ा गया आरोपी पिछले 3-4 साल से जालूपुरा इलाके में किराये के मकान में रहकर आरी-तारी का काम कर रहा है। आरोपी लगभग हर महीन गांव आता-जाता है। ऐसे में पुलिस हथियार खरीदने व सप्लाई के संबंध में पूछताछ कर रही है।