बामनवास को नगरपालिका बनाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया

जयपुर,। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि आमजन सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी लेकर और उसे दूसरों के साथ साझा कर लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण आदि विषयों पर जनता को जागरूक करें और सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक फायदा पात्र लोगों तक पहुंचाने में सक्रिय भागीदारी निभाएं। 

 

गहलोत शुक्रवार को विधायक श्रीमती इन्द्रा मीणा के नेतृत्व में बामनवास विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री निवास पर आए लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। बड़ी संख्या में लोग बामनवास को नगरपालिका बनाने की घोषणा पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने के लिए यहां आए थे। 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरपालिका घोषित करने पर आभार जताने यहां पहुंचकर आपने जागरूकता का परिचय दिया है। ऎसे जागरूक नागरिकों की यह जिम्मेदारी है कि ‘निरोगी राजस्थान‘, ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘, ‘पानी बचाओ-बिजली बचाओ-वृक्ष लगाओ‘ जैसे अभियानों के साथ-साथ सरकार द्वारा गरीब, मजदूर, दलित, पिछड़े, आदिवासी लोगों के कल्याण के लिए शुरू की गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी जनता के साथ साझा करें। 

 

जयपुर व्यापार मण्डल ने भी व्यक्त किया आभार

 गहलोत का जयपुर व्यापार मण्डल के प्रतिनिधिमण्डल ने भी मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात कर राज्य बजट 2020-21 में व्यापारियों के हित में की गई घोषणाओं के लिए आभार व्यक्त किया।