जयपुर। जयपुर लगातार तीसरे दिन बरसात से भीगा। शहर व आस-पास के क्षेत्रों में बीती रात से सुबह 9 बजे तक रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही। उदयपुर के कानोड़ में भी रातभर बरसात होती रही जो सुबह तक जारी रही। यहां बेर के आकार के ओले भी गिरे।
बरसात से जयपुर में बीती रात तापमान में दो डिग्र की तथा राज्य में चार डिग्री तक की गिरावट आई। अधिकांश स्थानों पर तापमान में दो डिग्री की गिरावट रही। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।
यहां 40 तक की गति से धूल भरी आंधी भी चल सकती है। जोधपुरर, बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में बादल गरजने के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। वहीं राज्य में 28 से 30 मार्च तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। अगले 48 घंटों में मौसम में विशेष परिवर्तन नहीं होगा।
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में कुछ स्थानों पर बादल गरजने के साथ हल्की बरसात हुई। सबसे अधिक बरसात सीकर में 17.8 मिमी, लक्ष्मणगढ़ अलवर में 13.0, मालाखेड़ा अलवर 12.0, जयपुर 6.0, बूंदी 5.0, कोटा 1.8 चित्तौड़ 1.0, बीकानेर, 4.5, जैसलमेर 1.0, चूरू 1.0, बीदासर 14.0 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।
राज्य में तीन दिनों से हो रही बरसात व ओलावृष्टि से बीती रात तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट आई। अजमेर में तापमान चार डीग्री की गिरावट के साथ 17.0 डिग्री रहा। जयपुर में करीब दो डिग्री की गिरावट के साथ 18.0,कोटा में दो डिग्री की गिरावट के साथ 17.6 डिग्री रहा।