भारत में कोरोना वायरस के अब तक 84 मामलों की पुष्टि, अब तक 2 की मौत


नई दिल्ली
भारत समेत दुनिया के 120 से ज्यादा देश घातक कोरोना वायरस की चपेट में हैं। दुनिया भर में 1,35000 से ज्यादा लोग इसके चपेट में हैं जबकि 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी 84 लोग संक्रमित हैं। इसमें ठीक हो चुके 10 लोग और जान गंवाने वाले 2 लोग भी शामिल हैं। शनिवार को महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के एक और मामले की पुष्टि हुई है। अब महाराष्ट्र में इस खतरनाक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 20 हो चुकी है।


पश्चिम बंगाल में सभी स्कूल कॉलेज 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। गोवा में स्कूल, कॉलेजों के साथ पबों को भी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस बीच केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों या मरीजों की देखरेख करने वालों की मौत पर उनके परिवार को 4-4 लाख की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। 


कोरोना से जान गंवाने वालों के परिजनों को 4 लाख की मदद
केंद्र सरकार ने शनिवार को कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए सहायता राशि का ऐलान किया। मरने वाले मरीज या फिर मरीजों की देखभाल करने वाले की मौत पर उनके परिजनों को केंद्र सरकार की तरफ से 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।


महाराष्ट्र और तेलंगाना में 1-1 नए मामले
महाराष्ट्र के नागपुर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक और मामले की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में अब तक 20 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इसी तरह शनिवार को तेलंगाना में भी एक और मामले की पुष्टि हुई है। तेलंगाना हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि मरीज हाल ही में इटली की यात्रा से लौटा था। उसे हैदराबाद के सरकारी अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।


4,000 से ज्याद लोग निगरानी में रखे गए हैं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की संख्या 84 हो चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से पीड़ित 7 लोग अब स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। इनके अलावा, केरल के 3 मरीज पहले ही स्वस्थ हो चुके हैं। कुल 84 संक्रमित लोगों के संपर्क में आए 4,000 से ज्यादा लोगों को निगरानी में रखा गया है। मंत्रालय की तरफ से यह भी बताया कि ईरान से भारतीयों को लेकर आने वाला विमान शनिवार आधी रात को मुंबई में लैंड करेगा।


दिल्ली में 7, महाराष्ट्र में 20 मामले
दिल्ली में कोरोना वायरस से शुक्रवार को एक 68 साल की महिला की मौत हो गई। दिल्ली के सातों मामले भारतीयों के हैं, जिसमें से एक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं हरियाणा में 14 पुष्ट मामले सामने आए हैं, जिसमें सभी मरीज विदेशी नागरिक हैं। केरल में अब तक कोविड-19 के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। केरल के बाद महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। यहां संक्रमित लोगों की संख्या 20 है। उत्तर प्रदेश में 11 पुष्ट मामले हैं, जिसमें से 10 मरीज भारतीय और एक विदेशी है। कर्नाटक में 6 मामले सामने आए हैं, जबकि कोविड-19 से यहां एक मौत हो चुकी है। राजस्थान में तीन मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक मरीज भारतीय और दो विदेशी हैं। वहीं तीनों में से एक को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं तेलंगाना में 2, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और पंजाब में एक-एक मामले सामने आए हैं। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर में एक और लद्दाख में तीन पुष्ट मामले हैं।


लखनऊ में कोरोना वायरस के 2 मामले
लखनऊ में 22 साल का एक युवक कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाया गया है और उसे किंग जॉर्ज मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। इसी के साथ लखनऊ में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दो हो गई है। यह रोगी पहली महिला रोगी का रिश्तेदार है जो कनाडा से भारत आई थी। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के मेडिसिन विभाग के डॉक्टर प्रो डी हिमांशु ने बताया कि सर्दी जुकाम से पीड़ित युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसके नमूने परीक्षण के लिये केजीएमयू भेजे गये थे। शुक्रवार रात नमूने की जांच पॉजिटिव पाए जाने के बाद युवक को केजीएमयू भेज दिया गया जहां उसे अलग वार्ड में रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस रोगी के नमूने विस्तृत परीक्षण के लिये पुणे भेजे जा रहे हैं। युवक की हालत फिलहाल स्थिर है।


एएमयू में कक्षाएं और परीक्षाएं 22 मार्च तक के लिए स्थगित
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने निजी विद्यालयों सहित सभी बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के सभी स्कूल-कॉलेज 22 मार्च तक बंद कर देने की घोषणा की है। वहीं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविदयालय (एएमयू) ने एहतियात बरतते हुए सभी कक्षाएं, सत्र परीक्षाएं 22 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी हैं। एएमयू के प्रवक्ता ओमर पीरजादा ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर तारिक पीरजादा की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में शनिवार को यह निर्णय लिया गया कि संस्थान में होने वाली सभी कॉन्फ्रेंस, वर्कशॉप, शैक्षणिक दौरे और खेल कार्यक्रम 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविदयालय में होने वाली सभी परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी। पीरजादा ने बताया कि अगर छात्रों को अपने पाठयक्रम से संबंध में कोई जानकारी चाहिये तो वे ईमेल के जरिए शिक्षक से संपर्क कर सकते है।

पश्चिम बंगाल के सभी स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के खतरे के चलते सभी स्कूल और महाविद्यालय 31 मार्च तक बंद रहेंगे। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बोर्ड की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चलती रहेंगी। अधिकारियों ने बताया कि इन शिक्षण संस्थाओं में आंतरिक परीक्षाएं भी स्थगित रहेंगी। उन्होंने बताया कि 30 मार्च को समीक्षा बैठक की जाएगी जिसके बाद आगे के कदम पर फैसला लिया जाएगा।


गोवा में स्कूल, कॉलेज व पब 31 मार्च तक बंद
गोवा सरकार ने कोरोनावायरस (कोविड-19) से बचने के लिए एहतियात के तौर पर स्कूल, कॉलेज, पब, सार्वजनिक स्विमिंग पूल, स्पा और कैसिनो को 31 मार्च तक बंद करने का निर्देश दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को इसकी घोषणा की। मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि इस दौरान मॉल, रेस्तरां और होटल खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि केवल उन स्थानों को बंद करने के निर्देश दिया गया है, जहां लोग बंद परिसर में इकट्ठा होते हैं।