एक माह जितनी सब्जी दाे घंटे में बिकी, दुकानदारों काे शटर गिराने पड़े, किराणा स्टोर पर भी उमड़े लोग


जाेधपुर. काेराेना संक्रमण काे लेकर केंद्र और राज्य सरकार के साथ शहर का प्रशासन भी गंभीर है। काेराेना संक्रमण के कारण शहर में आगामी दिनों में लॉकडाउन की अफवाह फैलते ही गुरुवार शाम घंटाघर पर किराणा, फ्रूट, सब्जी सहित रोजमर्रा का सामान खरीदने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के प्रत्येक क्षेत्र में लोग सब्जी व किराणा स्टोर पर खरीदारी करने उमड़ पड़े।  शाम छह बजे घंटाघर में एकाएक चारों ओर से लाेग आने लगे। सबसे ज्यादा भीड़ सब्जी के ठेलों व किराणा दुकानों पर जुटी। सब्जी व किराना सामान खरीदने एक तरह से हाैड़-सी मच गई। तभी वहां सर्वे करने के लिए पहुंची नगर निगम अतिक्रमण विंग की टीम ने माजरा समझ मोर्चा संभाला और लाेगाें माइक से समझाइश दी। इसके बावजूद लाेग सब्जी खरीदने में जुटे रहे। लाेग थैले भर-भर कर सामान ले गए। इससे सब्जी विक्रेताओं के पास कुछ ही देर में सब्जी खत्म हाे गई, लेकिन लाेग सब्जी देने के लिए दबाव डालते रहे। मजबूरन उनको शटर बंद करने पड़े। सब्जी विक्रेता दामोदर ने बताया अफवाह के चलते कई दुकानों में स्टाक की गई सब्जी खत्म हाे गई। रात आठ बजे तक खरीदारों की भीड़ जुटी रही। इन दाे घंटे में इतनी सब्जी लाेग ले गए, जाे एक महीने में बिकती है। किराणा स्टोर पर भी लोग एक सात अधिक से अधिक सामान खरीदने में जुटे रहे। लोगों का प्रयास था कि कम से कम एक माह का राशन घर में सुरक्षित रख लिया जाए।