एक्शन में सरकार- कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में कल से डोर टू डोर राशन सप्लाई होगा, फ्री में देगी सरकार


जयपुर। वायरस के संक्रमण होने से खाद्यान्न में कोई कमी नहीं हो इसके लिए राशन की दुकानों पर अप्रैल का गेहूं संडे से ही मिलना शुरू हो जाएगा। शहर के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में राशन का गेहूं घर-घर जाकर वितरित किया जाएगा। इस बार गेहूं फ्री में दिया जाएगा।


अन्यथा यह गेहूं दो प्रति किलोग्राम के हिसाब से वितरित किया जाता है। पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाने पर कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से गेहूं का वितरण पोस मशीन से नहीं देकर उपभोक्ताओं के मोबाइल पर ओटीपी से दिया जाएगा।


जिन लोगों के मोबाइल पर ओटीपी नहीं भी आएगा उन लोगों को भी गेहूं दिया जाएगा। डीएसओ जयपुर शहर व ग्रामीण प्रशासन ने गेहूं बटवाने की तैयारियां पूरी कर ली है। लोगों में राशन लेने की हड़बड़ाहट नहीं हो इसके लिए पूरे माह दुकानें खुली रखने का निर्णय लिया गया है। तय समय पर दुकानें खुलेंगी ताकि लोग अपनी सुविधा के हिसाब से राशन ले सकें।



डीएसओ, जयपुर शहर कनिष्क सैनी ने बताया कि शहर में 732 राशन की दुकानें हैं जिन पर अप्रैल माह में सप्लाई होने वाला गेहूं पहले ही पहुंचा दिया गया है ताकि लॉकडाउन के दौरान लोगों को खाद्यान्न की समस्या नहीं रहे। शहर के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में खाद्यान्न सुरक्षा का गेहूं घर-घर जाकर वितरित किया जाएगा।


गेहूं बटवाने के लिए क्षेत्रवार सभी सात इंस्पेक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। शहर के जिन क्षेत्रों में कर्फ्यू नहीं है इंस्पेक्टर उन दुकानों पर जाएंगे और राशन डीलर धारकों को समझाकर सोशल दूरी तय करने के लिए चिन्ह लगाकर लोगों को राशन लेने के लिए खड़ा करेंगे।


गेहूं वितरण में रुपए का लेन-देन नहीं होने से वितरक और उपभोक्ता दोनों सुरक्षित हैं। वहीं जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में गेहूं का वितरण शनिवार से ही शुरू हो गया। डीएसओ ग्रामीण गोपाल सिंह ने बताया कि जिले में 1162 राशन दुकानें हैं।