एसएमएस अस्पताल में भर्ती इटली के नागरिक में कोरोना वायरस लक्षण मिले, जांच के लिए पुणे भेजा सैंपल


जयपुर. एसएमएस अस्पताल में सोमवार को इटली से आए एक पर्यटक में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं। 69 साल के इस मरीज का नाम एंड्री कार्ली है। उन्हें शनिवार को तबियत बिगड़ने पर इमरजेंसी मेडिकल आईसीयू में भर्ती किया गया। जांच के लिए उनके सैंपल पुणे की लैब में भेजे गए हैं।


प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि एंड्री कॉर्ली 20 सदस्यीय दल के साथ उदयपुर से सैर करते हुए 29 फरवरी को जयपुर पहुंचे थे। यहां विदेशी पर्यटकों का यह दल राजापार्क स्थित एक होटल में ठहरा था। बताया जा रहा है कि एंड्री कार्ली के साथी जयपुर से दिल्ली चले गए। जबकि, उन्हें तबियत बिगड़ने पर पहले जेएलएन मार्ग स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां कोरोना वायरस का संदेह होने पर उसे एसएमएस अस्पताल में भेज दिया गया।


पहली रिपोर्ट निगेटिव आई, दो दिन बाद फिर हुई जांच


स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक 29 फरवरी को एंड्री कार्ली की एसएमएस अस्पताल में कोरोना वायरस की जांच की गई। तब निगेटिव रिपोर्ट आई। लेकिन, उनकी स्थिति जब बिगड़ने लगी तब सोमवार को दोबारा एंड्री कॉर्ली का मेडिकल टेस्ट किया गया, जिसमें उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजीटिव होने का संदेह हुआ।