अलवर. मंगलवार को जिले की किशनगढ़बास थाना पुलिस ने एटीएम लूटने वाले गैंग के 6 बदमाशो को गिरफ्तार किया। जानकारी अनुसार कार्रवाई के दौरान बदमाशो ने पुलिस पर कई राउंड फायर किए। पुलिस ने भी जवाबी फायर किए। जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने बदमाशों के पास से 3 देशी कट्टे, 8 जिंदा कारतूस व 9 खाली कारतूस, एक पिकअप सहित 3 एटीएम मशीन बरामद की है। दकीरसअल मंगलवार अल सुबह खैरथल रोड स्थित एटीएम व हरसोली के एटीएम को बदमाश उखाड़ कर ले गए थे।
नीमराणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त शर्मा ने बताया कि हरसोली में एजीएम उखाड़ ले जाने की सूचना पर थाना पुलिस ने बदमाशो की जानकारी एकत्रित की। पुलिस को तिजारा थाना क्षेत्र के चावंडी कला गांव में अपनी बहन के घर बदमाशों के रुकने के लिए सूचना मिली। पुलिस टीम मोके पर पहुंची। जहां बदमाशो ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंग के 2 बदमाशो को गोली लग गयी। पुलिस ने सभी बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने से घायल फारुक को गंभीर स्थिति होने का कारण अलवर रैफर कर दिया गया। जबकि मुख्य आरोपी राहुल के पैर में गोली लगी है। जिसका किशनगढ़ बास सीएससी में उपचार चल रहा है।
बदमाशों पर हत्या और लूट के कई मामले
पकड़े गए 6 बदमाशों के खिलाफ राजस्थान सहित हरियाणा में भी लूट, हत्या, गोतस्करी के अनेक मामले दर्ज हैं। गैंग के बदमाशों को पकड़ने में मुंडावर थाने के एएसआई सद्दीक खा की विशेष भूमिका रही। पुलिस ने राहुल, आकिल, साबिर, मुस्तफ़ा, फारुख, मेहरदीन को गिरफ्तार किया गया है।