जयपुर. मध्यप्रदेश में सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के 91 विधायक बुधवार को जयपुर शिफ्ट कर दिए गए। दोपहर 2.30 बजे विशेष विमान से मध्यप्रदेश कांग्रेस के 91 विधायक जयपुर पहुंचे। विधायकों को तीन लग्जरी बसों में जयपुर-दिल्ली हाइवे पर स्थित ब्यूना विस्टा रिजॉर्ट ले जाया गया। विधायकों का स्वागत करने खुद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे। उन्होंने पारंपरिक गुझिया और मठरी से विधायकों का स्वागत किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा की सदस्यता लेने पर उन्होंने कहा- ये अवसरवादी लोग हैं, जितना जल्दी चले जाएं, उतना अच्छा है। मध्यप्रदेश से विधायकों के आने के मद्देनजर, जयपुर एयरपोर्ट पर सुबह से ही हलचल तेज थी। सभी को भोपाल से खास मेहमानों के आने का इंतजार था।
सुबह 10 बजे विधायकों के लिए रिजॉर्ट बुक हुआ
सुबह 10 बजे विधायकों के लिए जयपुर-दिल्ली हाइवे पर स्थित ब्यूना विस्टा रिजॉर्ट में 44 कमरें बुक करने की जानकारी मिली। रिजॉर्ट के बाकी कमरों को भी खाली कराया गया। सुबह 10.30 बजे विधायकों को वहां ले जाने के लिए 3 बसें जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचीं। सुबह 11 बजे एयरपोर्ट पर चहल-पहल तेज हो गई। पुलिस के आला अधिकारी एयरपोर्ट पहुंचे और सिक्योरिटी बढ़ा दी गई।
दोपहर 2 बजे विधायकों के रवाना होने की खबर आई
दोपहर 1.45 बजे राजस्थान कांग्रेस के नेता और राज्य सरकार के मंत्री एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने कहा- सिंधिया को किस बात की नाराजगी है, यह किसी को समझ नहीं आया। दोपहर 2.05 बजे भोपाल से विधायकों का विमान जयपुर पहुंचने की खबर मिलते ही राजस्थान सरकार के मंत्री और विधायक एयरपोर्ट की तरफ रवाना हुए। सबसे पहले पार्टी के मुख्य सचेतक महेश जोशी एयरपोर्ट पहुंचे।
दोपहर 2.22 बजे मुख्यमंत्री गहलोत एयरपोर्ट पहुंचे
दोपहर 2.10 बजे परिवहन मंत्री खाचरियावास जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने विधायकों को कैंप कर रही है, इसलिए कांग्रेस के विधायक यहां आ रहे हैं। दोपहर 2.15 बजे एयरपोर्ट पहुंचे विधायक महेंद्र चौधरी ने कहा- कांग्रेस के सभी एमएलए पार्टी के साथ में रहेंगे और सरकार पूरी तरह सुरक्षित रहेगी। दोपहर 2.22 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने कहा- जिस तरह बेशर्मी से हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है, हम सब मिलकर उन्हें सबक सिखाएंगे।
दोपहर 2.30 बजे जयपुर पहुंचे मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक
करीब 2.30 बजे मध्यप्रदेश के विधायकों का प्लेन जयपुर पहुंचा। मुख्यमंत्री गहलोत ने एयरपोर्ट के अंदर ही सभी 91 विधायकों का स्वागत किया। गहलोत विधायकों का मुंह मीठा कराने के लिए मिठाई के डिब्बे भी लाए, जिनमें गुझिया और मठरी थीं। 2.56 बजे 91 विधायक एयरपोर्ट से बाहर आए। सभी को तीन बसों समेत 25 से 30 गाड़ियों के काफिले में रिजॉर्ट भेज दिया गया।