जांच रिपोर्ट से हुआ खुलासा-दिल्ली में कोरोना वायरस से नहीं हुई दूसरी मौत


दिल्ली- दिल्ली में मंगलवार को कथित तौर पर कोरोना वायरस से हुई दूसरी मौत एक नेगेटिव COVID-19 केस था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को इस संबंध में जानकारी दी है। दिल्ली में मंगलवार रात एक कोरोना संदिग्ध की मौत हो गई थी। वह पूर्वी दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली में कोरोना से दो लोगों की मौत की पुष्टि की थी।


इसके बाद दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की डीजी नूतन मुंडेजा ने बताया था कि मृतक का सैंपल जांच के लिए भेजा हुआ है। रिपोर्ट आने के बाद ये पता चलेगा कि उसकी मौत कोरोना से हुई है या नहीं। 


बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण देश में तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक देश में इससे 11 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी में मौत का दूसरा मामला सामने आया। वहीं, तमिलनाडु में भी एक मौत हुई है। देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 562 हो गई (जिसमें 40 मरीज डिस्चार्ज और 9 मौतें) शामिल हैं।