जयपुर के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू का दूसरा दिन / पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला, पूरे शहर को सैनेटाइज करने का काम शुरू


जयपुर. शहर के रामगंज में दो कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। इनमें सुभाष चौक, रामगंज, कोतवाली, माणकचौक, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़ व गलता गेट इलाके शामिल हैं। गुरुवार को रामगंज क्षेत्र में पहला कॉरोना संक्रमित व्यक्ति मिला था। जिसके बाद शुक्रवार रात पॉजिटिव मरीज से संपर्क में आया एक और व्यक्ति संक्रमित पाया गया। वह 14 दिन पहले ओमान से लौटा था। 45 साल के इस व्यक्ति ने चिकित्सा विभाग का आदेश न मानकर पूरे शहर को खतरे में डाल दिया। ओमान से लौटने के बाद व्यक्ति को क्वारैंटाइन होना था, लेकिन वह दोस्तों से मिलता रहा, मस्जिद जाकर नमाज पढ़ता रहा और शहर में घूमता रहा।


ओमान से लौटने के बाद सीएमएचओ और मेडिकल टीम ने इस व्यक्ति को क्वारैंटाइन में रहने के लिए कहा था। लेकिन, वह न केवल परिजनों और खुद के बच्चों से मिलता रहा, बल्कि दोस्तों और रिश्तेदारों से भी मिला। यहां तक कि नमाज पढ़ने रहमानिया मस्जिद भी गया। यहां नमाज पढ़कर कई लोगों से मिला। 24 मार्च को इसे बुखार आया, तो एसएमएस अस्पताल की कोरोना ओपीडी में हिस्ट्री और लक्षण देखकर उसे भर्ती कर लिया गया। गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही पूरा क्षेत्र अति संवेदनशील घोषित कर दिया गया है।


शनिवार को जयपुर शहर के परकोटे में सात थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल ने कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की। पुलिस ने यह भी आश्वस्त किया कि घरों में जरूरत का सामान डोर टू डोर पहुंचाया जाएगा। इसके साथ झोटवाड़ा और विद्याधर नगर मे भी सैनेटाइजेशन किया गया।