जयपुर / कोरोना से बचाव के लिए सड़कों पर करवाया सेनेटाइज छिड़काव, दुकानों के बाहर बनाए सोशल डिस्टेंस पाइंट


जयपुर. देशभर में बुधवार से 21 दिनों का लॉक डाउन शुरु हुआ। इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए नगर निगम प्रशासन मुस्तैद नजर आया। दमकलकर्मियों ने बुधवार दोपहर को शहर में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के माध्यम सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया। इसके लिए जयपुर के प्रत्येक जोन के लिए एक गाड़ी रवाना की गई। इस बीच सिविल लाइंस इलाके में दमकलकर्मियों द्वारा सेनेटाइज प्रक्रिया के दौरान खुद गहलोत सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास मौजूद रहे। 


नगर निगम कमिश्नर विजय सिंह ने बताया कि सेनेटाइजेशन के लिए नगर निगम ने 120 टीमें बनाई है। जो कि शहर भर में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर रही है। चार व्हीकल माउंटेड मशीनों की माध्यम से भी स्प्रे का छिड़काव शहरभर में करवाया जा रहा है। कमिश्नर के मुताबिक इस दवा का छिड़काव रोजाना किया जाएगा। इसमें सार्वजनिक क्षेत्रों, अस्पतालों को प्राथमिकता पर रखा गया है। 


पुलिस अफसरों ने गरीबों और भूखे लोगों को बांटे फूड पैकेट्स


वहीं, डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने प्रत्येक पुलिस के जवानों और अफसरों से अपील की है कि लॉक डाउन के दौरान किसी जरुरतमंद और खानाबदोश व्यक्ति भूखा ना रह जाएं। इसी कड़ी में प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित अन्य जिलों में पुलिस विभाग के अफसरों से लेकर थानाप्रभारियों ने अपने अपने इलाकों में फूड पैकेट्स बांटे। डीसीपी भूपेंद्र सिंह ने प्रदेशवासियों से अपील भी की कि वे कोरोना से उपजे संकट में धैर्य और संयम से काम लें। लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन ना करें। बेवजह सड़कों पर ना घूमें।


Popular posts
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image
भारत-चीन में हुई लेफ्टिनेंट जनरल लेवल बातचीत
Image
राजस्थान में कोरोना की रफ्तार / पहले 78 दिनों में आए 5 हजार केस, अब 20 दिन में ही 10 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
Image
नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, पानी से बाहर निकालने से लेकर मोर्चरी में बर्फ लगाकर रखने तक का कार्य पुलिस ने ही किया
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image