जयपुर में जनता कर्फ्यू / बस, टैक्सी और मेट्रो सब बंद, सुनसान रही पिंकसिटी की सड़कें; लगातार गश्त कर रही पुलिस


जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर रविवार को राजस्थान में जनता कर्फ्यू रहा। इस दौरान सुबह से ही सड़कें सुनसान नजर आईं। जयपुर व्यापार संघ पहले ही तीन दिन बाजार बंद करने का निर्णय ले चुका है। प्रदेश के मंदिर लोगों के लिए पहले ही बंद कर दिए गए हैं। वहीं जयपुर के रामपुरिया इलाके जगतपुरा में गोल्डन कलर की कार में कुछ लोग फायरिंग करके निकल गए। फायरिंग में एक महिला की मौत की सूचना है।
जयपुर की सड़कें ज्यादातर सुनसान नजर आई। जो एक या दो लोग सड़कों पर दिखे वो भी 31 मार्च तक लॉकडाउन की खबर के बाद अपने घर और गांव जाते दिखे। इसके साथ ही कई जगह लोग एटीएम मशीनों से नकद निकालते भी नजर आए। वहीं सुबह ऑटो और कैब नहीं चलने से रेलवे स्टेशन पर लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।


भरतपुर के हीरादास चौराहा पर कुछ यात्री वाहनों के इंतजार में खड़े रहे। वहीं दाता गणेश मंदिर, सेवर रोड, हीरादास बस स्टैंड परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। अलवर में एसडीएम संतोष कुमार मीण और डीएसपी अतुल साहू अधिकारियों के साथ गश्त पर निकले। 


छोटे-बड़े सभी बाजार बंद
जनता कर्फ्यू के दौरान परकोटे के प्रमुख जौहरी बाजार, चौड़ा रास्ता, बापू बाजार, नेहरु बाजार, चांदपोल बाजार, किशनपोल बाजार, हवामहल बाजार रोड सहित कई अन्य प्रमुख बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। परकोटे से बाहर शहर के प्रमुख बाजार राजापार्क, आदर्श नगर, झोटवाड़ा, वैशाली नगर सहित कई अन्य प्रमुख इलाकों की बात करें तो वहां भी बाजार बंद रहे। पर्यटन स्थलों, मंदिरों तथा मॉल्स में पहले ही तख्तियां लगा दी गई कि कोरोनो वायरस से बचाव की वजह से इन्हें बंद रखा गया है।