जयपुर. कोरोना वायरस के कारण बनी स्थिति से निपटने के लिए खाद्य विभाग भी सक्रिय हो गया है। मौके का फायदा उठाकर काला बाजारी रोकने, एमआरपी से अधिक वसूलने और घटिया क्वालिटी का खाद्य पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों और जिला रसद अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
विभाग का कहना है कि प्रदेश में खाद्य पदार्थों की कोई कमी नहीं है। इसलिए लोग किसी बहकावे में नहीं आएं। खाद्य मंत्री रमेशचंद मीना का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण बनी स्थिति पर हम लगातार निगाह रखे हुए हैं। वस्तुओं की मांग और सप्लाई पर मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला कलेक्टर और डीएसओ को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि वे अपने जिले में खाद्य वस्तुओं का तय सीमा से अधिक स्टॉक करने, कालाबाजारी करने, घटिया क्वालिटी की राशन सामग्री बेचने, एमआरपी से अधिक वसूलने जैसी शिकायतों को गंभीरता से लें।
बाजार व दुकानें बंद नहीं होंगी, अफवाहों से बचें :खाचरियावास
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने नागरिकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और बेवजह दुकानों पर भीड़ इकट्ठी करके दो-तीन महीने का सामान ना खरीदें। घर में राशन ज्यादा स्टॉक करने से कोई फायदा होने वाला नहीं है। राशन की दुकानें, दवाई की दुकानें और रोजमर्रा के बाजार बंद नहीं होंगे। दुकानें और बाजार रोज खुले रहेंगे ऐसे में जो लोग अफवाह फैला रहे हैं की दुकानें और बाजार बंद हो जाएंगे वह गैरकानूनी काम कर रहे हैं। कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट रहने और सतर्क रहने की जरूरत है, किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें।
श्रम विभाग ने की अपील
जयपुर। श्रम विभाग के आयुक्त प्रतीक झांझडिया ने अपील जारी की है कि समस्त औद्योगिक एवं वाणिज्यिक संस्थानों के नियोजक एवं सार्वजनिक उपक्रमों के प्रतिष्ठानों के प्रबंधक अपने श्रमिकों या कर्मचारियों को 31 मार्च तक वर्क फ्रॉम होम की सुविधा या सवैतनिक अवकाश प्रदान करे। सभी संस्थान अपने कार्यस्थल पर स्वच्छता एवं कोरोना वायरस से बचाव के उपाय करें। अगर कोई श्रमिक या कर्मचारी संक्रमित हैं तो उसका इलाज सुनिश्चित करें।