कनिका कपूर का कोरोना टेस्‍ट तीसरी बार भी पॉजिटिव, अभी चलेगा इलाज


लखनऊ
बॉलिवुड सिंगर कनिका कपूर का COVID-19 टेस्ट तीसरी बार भी पॉजिटिव आया है। यह जानकारी लखनऊ के संजय गांधी पोस्‍ट ग्रैजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एसजीपीजीआई) ने दी। फिलहाल उनका कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद यहां इलाज चल रहा है। विदेश से आने के बाद पार्टियां करने की वजह से सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हुई थी।


इससे पहले सोमवार को भी उनका दूसरा टेस्‍ट पॉजिटिव आया था। जिसके बाद एसजीपीजीआई के डायरेक्‍टर प्रो. आरके धीमान ने बताया कि जब तक कनिका के दो टेस्‍ट लगातार निगेटिव नहीं आ जाते उनका इलाज चलता रहेगा।


160 लोग आए थे संपर्क में
बताया जा रहा है कि फिलहाल कनिका की हालत अभी स्टेबल है और पुलिस उन लोगों की पड़ताल में अब भी जुटी है जो पिछले दिनों कनिका के सम्पर्क में आए हैं। ऐसी खबरें थीं कनिका के लंदन से लौटने के बाद वह 3 पार्टियों में शामिल हुईं और ऐसे में करीब 160 लोग उनके सम्पर्क में रहे हैं।

हुआ था मुकदमा दर्ज
इससे पहले कनिका कपूर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। कनिका कपूर पर कोरोना से पॉजिटिव होने के बावजूद लापरवाही दिखाते हुए कई इवेंट में शामिल होने और इस बीमारी को फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। उन्हें घर पर ही आइसोलेट रहने की सलाह दी गई थी। उनके खिलाफ भारतीय संहिता की धारा 188, 269 और 270 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।