कोरोना देश में अब तक 1 हजार 263 मामले: केरल में सबसे ज्यादा 32 केस, केंद्र ने कहा- संक्रमण अभी कम्युनिटी नहीं, लोकल स्टेज पर हो रहा; सहयोग करें वरना सब जीरो हो जाएगा


नई दिल्ली. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश में कोरोनावायरस का संक्रमण अभी कम्युनिटी लेवल पर नहीं पहुंचा है, यह लोकल लेवल पर ही ट्रांसमिट हो रहा है। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि समाज के हर एक व्यक्ति को सहयोग करना होगा, वरना अब तक संक्रमण को रोकने के जो भी नतीजे सामने आए हैं, वह सब जीरो हो जाएंगे। उन्होंने सभी से अपील की कि 100 फीसदी अलर्ट रहें और देश को इस बीमारी से निजात दिलाने में अपना योगदान दें। 
लव अग्रवाल ने कहा- अगर किसी को संदेह है कि उसे संक्रमण है तो वह उसे छिपाए नहीं। दहशत में आने की जरूरत नहीं है। 


कोरोना पर यह 7 अहम अपडेट
1.
लव अग्रवाल ने बताया- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को स्थानीय निर्माताओं के साथ मिलकर अगले 2 महीने में 30 हजार वेंटिलेटर बनाने को कहा गया है। नोएडा के एग्वा हेल्थकेयर को एक महीने में 10 हजार वेंटिलेटर बनाने को कहा गया है। वहां से अप्रैल के दूसरे हफ्ते में सप्लाई शुरू होने की उम्मीद है।
2. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) अगले हफ्ते से रोजाना 20 हजार एन-99 मास्क बनाना शुरू कर देगा। दो घरेलू निर्माता प्रतिदिन 50 हजार एन-95 मास्क बना रहे हैं। अगले हफ्ते तक यह संख्या एक लाख मास्क प्रतिदिन हो जाएगी।
देश के अस्पतालों में 11 लाख 95 हजार एन-95 मास्क हैं। दो दिन में 2 लाख मास्क बांटे जा चुके हैं। 
3. तीन लाख कवर ऑल सूट (पूरे शरीर को ढंकने वाले सूट) देशभर के अस्पतालों में उपलब्ध हैं। 4 अप्रैल तक विदेश से 3 लाख विशेष सूट और मिल जाएंगे। 11 घरेलू निर्माताओं को 21 लाख सूट का ऑर्डर दिया गया है।
4. 10 लाख पीपीई किट्स( प्रोटेक्टिव सूट) सिंगापुर से मंगाई जा रही हैं। इसकी आपूर्ति जल्द ही हो जाएगी। 10 हजार सूट रेड क्रॉस ने डोनेट किए हैं। इनका वितरण किया जा रहा है। 
5. कोरोना की जांच के लिए 115 सरकारी और 47 निजी लैब हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट आफ मेंटल हेल्थ के द्वारा चिकित्सकों की ट्रेनिंग करवाई जा रही है। 
6. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा- अब तक 38,442 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 3,501 टेस्ट कल (रविवार) किए गए थे।
7. आईसीएमआर ने कहा कि हम अभी भी अपनी परीक्षण क्षमता के 30% से कम हैं। पिछले तीन दिनों में 1,334 परीक्षण निजी प्रयोगशालाओं में किए गए हैं।
आज 124 संक्रमित मिले, सबसे ज्यादा 32 केरल में 
कोरोनावायरस के आज 124 नए मामले सामने आए हैं। केरल में 32, तमिलनाडु में 17, उत्तर प्रदेश में 16, महाराष्ट्र में 12, मध्यप्रदेश में 8, गुजरात में 6, राजस्थान में 10, जम्मू-कश्मीर में 7, आंध्रप्रदेश में 2,  पंजाब और पश्चिम बंगाल में 1-1 और चंडीगढ़ में 5, कर्नाटक में 5, हरियाणा और अंडमान-निकोबार में 1-1 संक्रमित मिला। अब कुल संक्रमितों की संख्या 1263 हो गई है। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के अनुसार हैं। सरकार के आंकड़ों में अभी संक्रमितों की संख्या 1071 है। इनमें से 99 ठीक हो गए हैं। 


टॉप-10 राज्य जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए







































































राज्यकितने संक्रमितकितनी मौतें  कितने ठीक हुए
केरल   234  1  20
महाराष्ट्र215  9    25
उत्तर प्रदेश88 0  11
कर्नाटक88  53
दिल्ली72  26
तेलंगाना70  11
राजस्थान690   3
गुजरात696   3
तमिलनाडु671 4
मध्य प्रदेश47 2   0

* यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक 


देश के 15 राज्यों का हाल



  • मध्यप्रदेश; कुल संक्रमित- 47: यहां सोमवार को 8 नए केस सामने आए हैं। इंदौर में 7 और उज्जैन में 1 संक्रमित मिला है। इसके साथ ही इंदौर में संक्रमितों की संख्या 27 हो गई है। इंदाैर में क्वारैंटाइन नियमों का उल्लंघन करने पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ये 28 मार्च को इंदौर के एमआरटीबी हॉस्पिटल से लापता हो गए थे। इन्हें रविवार को अस्पताल में वापस लाया गया। इंदौर के अलावा जबलपुर में 8, उज्जैन में 5, भोपाल में 3, शिवपुरी-ग्वालियर में 2-2 संक्रमित हैं। 

  • उत्तरप्रदेश; कुल संक्रमित- 88: उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 88 हो गई है। सोमवार को यहां 16 नए मामले सामने आए। सबसे ज्यादा 36 मामले गौतम बुद्ध नगर से सामने आए हैं। इसके बाद मेरठ (13) में हैं। राज्य के स्वास्थ्य सचिव ने एएम प्रसाद ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मनरेगा के तहत राज्य के 27 लाख 50 हजार मजदूरों के खाते में 611 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए हैं। इस बीच, लखनऊ के राम मनोहर लोहिया संस्थान और एसजीपीजीआई के डॉक्टरों के लिए जिला प्रशासन ने होटल हयात, होटल फेयरडील, होटल पिकेडली और होटल लेमन ट्री को अस्थाई तौर पर अधिग्रहीत किया है। 

  • छत्तीसगढ़; कुल संक्रमित- 7: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर कई इलाकों में घूमे और जरूरी सामान की सप्लाई और उपलब्धता की समीक्षा की। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 50 लोगों की कोरोना जांच की गई, लेकिन अच्छी बात है कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। उधर, प्रदेश के 54 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं को इस साल अप्रैल-मई का बिल पुरानी टैरिफ से ही चुकाना होगा। कोरोनावायरस की वजह से राज्य विद्युत विनियामक आयोग 31 मार्च तक अपना नया टैरिफ आदेश जारी नहीं कर रहा है।

  • राजस्थान; कुल संक्रमित- 69: राज्य में संक्रमण के सोमवार को 10 नए मामले सामने आए। इनमें से जयपुर में 2, भीलवाड़ा में 1 और जोधपुर में 7 मरीज मिले। रविवार रात अजमेर में भी 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 

  • महाराष्ट्र; कुल संक्रमित- 215: सोमवार को 12 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से पुणे में 5, मुंबई में 3, नागपुर में 2 और कोल्हापुर-नासिक में 1-1 मरीज मिला है। राज्य में रविवार को 7 मामले सामने आए थे। राज्य में अब तक 34 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

  • पंजाब; कुल संक्रमित- 39: सोमवार को यहां पटियाला जिले के रामनगर सैनियां गांव में 21 साल का एक युवक संक्रमित पाया गया। वह हाल ही में नेपाल से लौटा था। स्थानीय प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पूरे गांव को सील कर दिया गया है। उसके परिवार वालों को घर पर ही रहने की हिदातय दी गई गई है। पूरे गांव को सैनिटाइज किया गया है। 

  • केरल; कुल संक्रमित- 234: राज्य में सोमवार को 32 नए मामले सामने आए। इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 234 हो गई। राज्य में लॉकडाउन के कारण शराब की बिक्री बंद है। कई जगहों से खुदकुशी के मामले सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री पी विजयन ने एक्साइस डिपार्टमेंट को निर्देश दिया है कि डॉक्टर की सलाह पर शराब पीने वालों को यह उपलब्ध कराई जाए। सरकार का कहना है कि शराब की ऑनलाइन बिक्री पर भी विचार किया जा रहा है, क्योंकि अचानक इसकी बिक्री बंद होने से कई सामाजिक समस्याएं खड़ी हो सकती हैं। 

  • जम्मू-कश्मीर; कुल संक्रमित- 45: राज्य में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 7 नए मामले सामने आए। इनमें से 3 जम्मू संभाग में, जबकि श्रीनगर और शोपियां में 2-2 लोग संक्रमित मिले। इससे पहले रविवार सुबह कश्मीर के एक अस्पताल में 62 साल के संक्रमित की मौत हो गई। मृतक उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के तंगमार्ग का रहने वाला था। राज्य में सबसे ज्यादा 17 संक्रमित श्रीनगर में हैं। 



  • तमिलनाडु; कुल संक्रमित- 67: यहां सोमवार को सबसे ज्यादा 17 मामले सामने आए हैं। राज्य में सबसे ज्यादा 18 संक्रमित चेन्नई में हैं। इस बीच, तिरुचिरापल्ली की एक निजी कंपनी ने सरकारी अस्पताल को ह्यूमेनॉइड रोबोट दान किए हैं। ये आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमितों को दवा बांटने में काम आएंगे। कंपनी ने अभी ऐसे चार रोबोट तैयार किए हैं। हालांकि, सरकार की मंजूरी के बाद ही इन रोबोट का इस्तेमाल किया जाएगा। 

  • प.बंगाल; कुल संक्रमित- 22: यहां सोमवार को 1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोनावायरस की रोकथाम में जुटे कर्मचारियों का बीमा कवर 5 से बढ़ाकर 10 लाख कर दिया है। इसके दायरे में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ,पुलिसकर्मियों के अलावा अन्य वह सभी लोग आएंगे, जो आपात ड्यूटी कर रहे हैं। इस बीच, कोलकाता में सोमवार को 77 साल का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला।

  • तेलंगाना; कुल संक्रमित- 70: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने दावा किया है कि अगले 9 दिन में राज्य कोरोनावायरस के संक्रमण से मुक्त हो जाएगा। उन्होंने रविवार को कहा कि 70 संक्रमितों में से 11 की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 58 मरीजों का इलाज चल रहा है। विदेश से लौटे 25 हजार 937 लोग निगरानी में हैं। इनके क्वारैंटाइन का समय 7 अप्रैल को पूरा होगा। अगर आगे कोई नया मामला नहीं आता है तो राज्य 7 अप्रैल तक कोरोना मुक्त घोषित होगा।

  • बिहार; कुल संक्रमित- 15: यहां सोमवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया है। बिहार में कोरोना महामारी के संदिग्धों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां अब तक 2376 लोग निगरानी में हैं, सबसे ज्यादा 648 सीवान के हैं। इसके आलावा 15 मार्च के बाद विदेश से बिहार आए 3500 लोगों की लिस्ट तैयार की गई है। दूसरी ओर, नीतीश सरकार ने दिल्ली-उत्तरप्रदेश से लौटे मजदूरों को बॉर्डर पर ही रोक दिया है। यहां उनके लिए राहत शिविरों में रहने-खाने का इंतजाम किया गया है।

  • गुजरात; कुल संक्रमित- 69: सोमवार को 6 नए मामले सामने आए। इनमें से 5 संक्रमित भावनगर से और एक अहमदाबाद से है। भावनगर के मरीजों में से एक 36 साल की महिला है। वह हाल ही में अमेरिका से लौटी थी। अन्य चार मरीज पुरुष हैं, जो स्थानीय संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। रविवार को अहमदाबाद में 3 संक्रमित मिले थे और 45 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। डॉक्टरों के मुताबिक, वह डायबिटिक था। अहमदाबाद में ही सबसे ज्यादा 21 संक्रमित हैं। 

  • दिल्ली; कुल संक्रमित- 72: रविवार रात यहां के लाेक नायक हॉस्पिटल में 85 कोरोना संदिग्धों को भर्ती किया गया। अब इस अस्पताल में 106 ऐसे मरीज हैं, जिन्हें कोरोना संक्रमण होने का संदेह है। अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी को यह जानकारी दी है। रविवार को यहां कोई नया मामला सामने नहीं आया। 

  • चंडीगढ़; कुल संक्रमित-13: चंडीगढ़ में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें से 2 की ट्रैवल हिस्ट्री है। यह हाल ही में कनाडा से वापस लौटे हैं। इसके साथ ही शहर में संक्रमितों की संख्या 13 हो गई है।

  •